सीमा पर सोने की तस्करी कर रही बांग्लादेशी महिला को BSF ने किया गिरफ्तार …

पश्चिम बंगाल : 05 मार्च 2025 (SC टीम )

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक बांग्लादेशी महिला को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला उत्तर २४ परगना जिले के पेट्रापोल से 9 लाख रुपए मूल्य के सोने की तस्करी कर रही थी | वो बांग्लादेश के कोमिला जिले की रहने वाली है |

बीएसएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि महिला को एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) पेट्रापोल पर तैनात बीएसएफ कर्मियों ने हिरासत में लिया. 145 बटालियन के जवानों ने नियमित यात्री जांच के तहत मंगलवार सुबह महिला को रोका. मेटल डिटेक्टर से उसकी जांच करने पर आवाज आई | इसके बाद उसकी तलाशी ली गई तो कलाइयों में धातु की मौजूदगी का पता लगा | उसने दोनों हाथों में तीन सोने की चूड़ियां पहन रखी थीं. पूछताछ करने पर महिला संतोषजनक स्पष्टीकरण देने या संबंधित कोई दस्तावेज पेश करने में विफल रही. बाद दावा किया कि उसके पति ने उसे उपहार में दी थीं |

हालांकि, सोने की जांच करने पर 99.76 प्रतिशत शुद्ध पाया गया, जो सामान्य आभूषणों के लिए असामान्य बात है. सोने का वजन 103.090 ग्राम है, जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य 8 लाख 82 हजार 966 रुपए है. महिला को कानूनी कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया है |

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *