बेमेतरा : 03 फरवरी 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़)
नगरीय निकाय चुनाव कार्य में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाती है | चुनाव कार्य में ड्यूटी लगाए जाने से पहले उनको ट्रेनिंग भी दिया जाता है | आयोग की कोशिश होती है बिना किसी गलती के सफल मतदान संपन्न कराएं | जिसके चलते 2 फरवरी को मतदान दलों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था | प्रशिक्षण कार्यक्रम की जांच के लिए जब कलेक्टर जो खुद जिला निर्वाचन अधिकारी भी हैं मौके पर पहुंचे | जांच के दौरान कलेक्टर रणबीर शर्मा ने पाया कि कुल छह शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में नहीं पहुंचे हैं | कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने सभी को निलंबित कर दिया |
बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बताया कि ”अनुपस्थित और उदासीन कर्मचारियों का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951, और छत्तीसगढ़ स्थानीय प्राधिकारी (निर्वाचन अपराध) अधिनियम 1964 के तहत दंडनीय है | इन नियमों के उल्लंघन के आधार पर सभी 6 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है” | जिनके नाम इस प्रकार हैं :
- विकास कुमार वर्मा (सहायक शिक्षक, स्वामी आत्मानंद स्कूल, ठेलका)
- निर्मल ठाकुर (व्याख्याता, हायर सेकेंडरी स्कूल, बोरतरा)
- कमलेश कुमार वर्मा (हायर सेकेंडरी स्कूल, बोरतरा)
- नागेश्वर चौहान (सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला, केशतरा)
- मनोज कश्यप (शिक्षक एलबी, शासकीय माध्यमिक शाला, घिवरी)
- चैन सिंह ठाकुर (शिक्षक, पूर्व माध्यमिक शाला, कोंगियाकला)
खबरों से अपडेट रहने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर follow कर सकते हैं।
follow us on channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q follow us on facebook: https://www.facebook.com/share/166C8TLDZZ