‘चुलबुल पांडे’ से ‘आजाद’ तक, पर्दे पर ‘पुलिसगिरी’…

रायपुर : 03 फरवरी 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़)

शाहिद कपूर की एक्शन थ्रिलर फिल्म देवा आज 31 जनवरी को रिलीज हो चुकी है | शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म देवा को बॉक्स ऑफिस पर बेहतर ओपनिंग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है | फिल्म में शाहिद कपूर एक पुलिसवाले के रोल में रौबदार अंदाज में दिख रहे हैं | यह पहली बार है जब शाहिद कपूर पुलिस के रोल में इतने दमदार और धांसू रोल में दिख रहे हैं | दर्शकों ने कॉप एक्शन फिल्मों को शुरू से सराहा है | अब चॉकलेटी लुक एक्टर शाहिद कपूर ने खाकी वर्दी पहनी है. हालांकि, इससे पहले शाहिद कपूर फिल्म फटा पोस्टर निकला हीरो में खाकी वर्दी पहन चुके हैं | शाहिद कपूर से पहले कई बॉलीवुड स्टार्स खाकी वर्दी में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुके हैं |

सलमान खान

कॉप रोल में अगर सबसे ज्यादा किसी ने वाहवाही लूटी है, तो वह हैं बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान, जिन्होंने फिल्म दबंग फ्रेंचाइजी में अपने इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे के रोल से हिंदी सिनेमा में खास जगह बना ली है. दबंग फ्रेंचाइजी साल 2010 से आज तक सलमान खा खान के फैंस का मनोरंजन कर रही है.

अजय देवगन

    रोहित शेट्टी ने बॉलीवुड में कॉप एक्शन फिल्मों के चलन में तेजी लाई है. रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्मों में कई एक्टर्स को खाकी वर्दी पहनाई है, लेकिन रोहित ने सबसे पहले अजय देवगन के सीने पर खाकी वर्दी डाली थी. सिंघम फ्रेंचाइजी में अजय के बाजीराव सिंघम रोल को कॉप जोनर की फिल्मों में भुलाना मुश्किल है. वहीं, सिंघम 3 में रोहित शेट्टी ने अजय के साथ-साथ दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ को भी पहली बार बतौर कॉप पेश किया था.

    अक्षय कुमार

    अक्षय कुमार एक्शन हीरो हैं और अपने शुरुआती फिल्म करियर से ही वह कॉप एक्शन फिल्में करते आ रहे हैं. देशभक्ति फिल्में और बायोपिक करने के लिए मशहूर अक्षय कुमार को पिछली बार फिल्म सिंघम अगेन में कॉप रोल में देखा गया था. वहीं, इससे भी पहले रोहित शेट्टी ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म सूर्यवंशी बनाई थी, जो सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. फिल्म में अक्षय कुमार खाकी वर्दी में दिखे थे.

    संजय दत्त

    सलमान खान की फिल्म दबंग के बाद बॉलीवुड में कॉप रोल का चलन बढ़ गया था. इसके बाद अजय देवगन समेत कई स्टार सीन पर खाकी वर्दी पहनकर पर्दे पर उतरे थे. वहीं, साल 2013 में संजय दत्त को केएस शिवकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुलिसगिरी में डीसीपी रुद्र आदित्यदेवराज के रोल में देखा गया था.

    रणवीर सिंह

    रोहित शेट्टी ने साल 2018 रणवीर सिंह को पहली बार पर्दे पर खाकी वर्दी में उतारा था. फिल्म सिम्बा 80 करोड़ रुपये में बनी थी और फिल्म ने 400.19 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. फिल्म सिम्बा रणवीर सिंह के करियर की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में से एक है |

    आमिर खान

    बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने तीन दशक के लंबे करियर में कई बार खाकी वर्दी पहन चुके हैं. फिल्म सरफरोश में आमिर खान ने एक मेडिकल के छात्र होते हैं और आतंकवादियों द्वारा अपने पिता और भाई की हत्या से हताश होकर मेडिकल की पढ़ाई छोड़ आईपीएस बनते हैं और इनका सफाया करते हैं. वहीं, पिछली बार आमिर खान को फिल्म तलाश में खाकी वर्दी में देखा गया था.

    शाहरुख खान

    बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने तीन दशक से भी लंबे फिल्म करियर में बहुत कम खाकी वर्दी के रोल के लिए हैं. वहीं, शाहरुख खान को खाकी वर्दी में पिछली बार फिल्म जवान में देखा गया था. फिल्म में शाहरुख खान ने डबल रोल प्ले किया था, जिसमें फौजी और पुलिसमैन का किरदार निभाया था. फिल्म जवान शाहरुख खान के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म है.

    follow us on channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q follow us on facebookhttps://www.facebook.com/share/166C8TLDZZ

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *