जगदलपुर: 05 नवंबर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़)
रिपोर्टर: हरजीत सिंग (पप्पू)
नगर निगम जगदलपुर में इन दिनों महापौर के खिलाफ कांग्रेसी पार्षदों ने भ्रष्टाचार को लेकर मोर्चा खोला हुआ है. महापौर सफिरा साहू के खिलाफ उनके महापौर निधि व अधोसंरचना में हुए गड़बड़ियों को लेकर हल्ला बोला हुआ है, और आज काँग्रेस संगठन व पार्षदों ने बस्तर एसपी को महापौर निधी में हुए घोटाले को लेकर एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. महापौर निधि में भ्रष्टाचार .के.दस्तावेजों के साथ सभी कांग्रेस के नेता एसपी दफ्तर पहुंच कर उनके कार्यकाल में किये गए भ्रष्टाचार को लेकर जांच कराने और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि महापौर सफिरा साहू ने अपने निधि का दुरुपयोग करते हुए बड़ी गड़बड़ी की है.और अपने आप को बचाने के लिए वे काग्रेस छोड़ भाजपा में चली गई है. जबकि काग्रेस में उन्हें पाषद बनाया और महापौर तक बनाया, लेकिन भजापा के नेताओं के साथ मिलकर उन्होंने अपने निधि में करोडो का भरस्टाचार किया है. महापौर ने अपने पूरे कार्यकाल में अपने निधि का दुरपयोग कर जनता को धोखा दिया है. साथ ही कहा कि ऐसी महापौर के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए और उन्हें जेल भेजना चाहिए ।
जिस महापौर को संगठन ने महत्व दिया उसी महापौर ने जनता के लिए आये रूपयों में जमकर बंदरबांट कर अपने भाजपा नेताओंको खुश करने का काम किया है. वहीं कहा कि अब काग्रेस भरस्टाचारी महापौर के खिलाफ चुप नही बैठेगी और अपने संगठन के अधिवताओ के माध्यम से पुलिस द्वारा मांगी गई सभी साक्ष्य सौपीगी ।
खबरें और भी…