निरंकारी फर्नीचर में हुई चोरी का आरोपी गिरफ्तार …

रायपुर : 03 नवम्बर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

चोरी एवं सेंधमारी के प्रकरणों को संज्ञान में लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को चोरी एवं सेंधमारी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिसके आधार पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीरी , पेट्रोलिंग व प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही प्रारंभ की गयी | इस संबंध में सूचना एकत्रित करने के साथ ही समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में चोरी, सेंधमारी करने वाले चोरों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में दिनांक 01.11.2024 को प्रार्थी एवं निरंकारी फर्नीचर, पंडरी ,रायपुर के मालिक सर्वजीत सिंह निरंकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 28.10.2024 के रात्रि 11.00 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था। अगले दिन आकर दुकान को खोलकर देखा तो गल्ले में रखे नगदी रकम 20,800/- रूपये एवं 02 नग डीवीआर कैमरा को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया था। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 570/24 धारा 331(4), 305(2) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई | आरोपी शेख अलफाज उर्फ खाबो को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया | और बताया कि चोरी किये गये रकम को कपड़े खरीदने, एवं खाने पीने एवं अन्य तरह से खर्च करना बताया। आरोपी के निशानदेही पर उसके कब्जे से 01 नग कैमरा एवं 200 रूपये नगदी रकम जप्त कर अग्रिम कार्यवाही किया गया है। आरोपी- शेख अलफाज उर्फ खाबो पिता शेख जुबैर उम्र 19 साल पता बल्लू किराना स्टोर्स के पास, ताजनगर, सिविल लाईन, रायपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है |

ख़बरें और भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *