बिलासपुर में अगले सप्ताह से पड़ सकती है ठंड,मानसून की विदाई,अबतक 45 इंच बरसा पानी, अधिकतम तापमान 33 डिग्री के पार…

बिलासपुर : 14 अक्टूबर 2024 ( स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

बिलासपुर में अब मानसून की विदाई हो चुकी है। इस दौरान जून से लेकर अब तक 45.74 इंच यानी कि 1 हजार 162 मिलीमीटर बरसात हुई। अच्छी फसल होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी से ठंड की दस्तक देने की संभावना है। अगले सप्ताह तक गुलाबी ठंड शुरू हो सकती है।

हालांकि, पिछले पांच-छह दिनों से बरसात नहीं हुई है। दिन में बदली और धूप की वजह से गर्मी और उमस ज्यादा है। यही वजह है कि दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री के पार चल रहा है। रविवार को अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री रहा।

हालांकि, रात में नमी आने लगी है। इसके कारण में नमी आ गई है। फिर भी अभी रात में तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री ज्यादा है। वहीं दिन में पारा सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक है। रविवार को भी धूप की वजह से गर्मी व उमस ने बेहाल किया। ऐसे में अब लोग मौसम ठंडा होने का इंतजार कर रहे हैं।

बंगाल की खाड़ी से नमी दिलाएगी गर्मी से राहत

मौसम वेधशाला के विज्ञानी डा.एचपी चंद्रा के मुताबिक प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी का आगमन लगातार जारी है, जिसके कारण प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने व अंधड़ चलने की भी संभावना है। इधर बिलासपुर में सोमवार को दिन भर मौसम सामान्य बना रहेगा।

अगले सप्ताह से रात होगी ठंडी

मौसम में बदलाव का दौर प्रारंभ हो चुका है। बंगाल की खाड़ी से पर्याप्त मात्रा में नमी आ रही है। इसके कारण रात में हल्की ठंड लगने लगी है। हालांकि रात में तापमान अब भी सामान्य से 2.1 डिग्री ज्यादा है।

मौसम विशेषज्ञ अब्दुल सिराज खान का कहना है कि अगले एक-दो दिनों में वातावरण में ठंडक और बढ़ेगी। आसमान से बादल के छंटने के बाद परिस्थितियां बदलेंगी। 17 अक्टूबर के पश्चिम विक्षोभ के कारण हल्की वर्षा की भी संभावना है।

इस साल बिलासपुर में कहां कितनी बारिश
जगहबारिश (मिमी)
बिलासपुर1162
बिल्हा842.5
मस्तुरी900
सीपत​​​​​​​1069.5
तखतपुर ​​​​​​​914
कोटा1174.4
बेलतरा ​​​​​​​925.3
रतनपुर ​​​​​​​1073.2

ख़बरें और भी, हमारे ख़बरों से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें |

https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *