बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी,उमस बढ़ी;बारिश होने की संभावना…

भिलाई : 14 अक्टूबर 2024 ( स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

भिलाई में बंगाल की खाड़ी से अधिक मात्रा में नमी आ रही है। इसकी वजह जिले सहित आसपास बिना मानसून बूंदा-बादी होने लगी है। पिछले दो दिन में दो बार जिले में पानी गिरा है। ठंडी हवाएं चलने से तापमान में ​थोड़ी गिरावट हो गई है। बीते 24 घंटे में अधिकतम व न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस गिर गया है। रविवार को क्रमश: 31.6 डिग्री सेल्सियस और 21.0 डिग्री सेल्सियस मिला है। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के अनुसार अधिक नमी पहुंची तो बादल और घने बादल बन सकते हैं। ऐसा होने पर सतह की हीट ऊपर जाकर ठंडी होने की बजाय गर्म हाल में ही परिवर्तित होकर सतह पर पहुंचेगी, तब गर्मी और उमस बढ़ने की संभावना है। फिलहाल आगे के दिनों में नमी की वजह बारिश हो सकती है।

ख़बरें और भी, हमारे ख़बरों से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें |

https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *