अवैध मकान और दुकानों पर चला बुलडोजर,बिलासपुर में 11 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा,94 लोगों को बेची जमीन…

बिलासपुर : 14 अक्टूबर 2024 ( स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए मकान और दुकानों पर नगर निगम ने बुलडोजर चलवा दिया। यहां ब्राह्मण समाज को आवंटित 2 एकड़ सहित भूमि सहित 11 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। मामला सरकंडा क्षेत्र के खमतराई का है।

रविवार को निगम की टीम दोपहर से लेकर देर शाम तक मकान और दुकानों को ढहाने की कार्रवाई करती रही। बताया जा रहा है कि 94 अन्य अतिक्रमणकारियों का भी कब्जा हटाया जा रहा है। इसके साथ ही सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों पर FIR भी कराई जाएगी।

94 लोगों ने अतिक्रमण कर कब्जा किया

दरअसल, साल 2019 नगरीय निकाय चुनाव से ठीक पहले खमतराई ग्राम पंचायत को नगर निगम की सीमा में शामिल किया गया था। इससे पहले और बाद में धीरे-धीरे कर यहां 11 एकड़ शासकीय भूमि पर 94 लोगों ने अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया, जिसके बाद यहां मकान और दुकान बना लिया।

यहीं ब्राह्मण समाज को आवंटित दो एकड़ सरकारी जमीन पर भी कब्जा हो गया है। समाज के लोगों ने इसकी शिकायत निगम कमिश्नर अमित कुमार से की। एसडीएम पीयूष तिवारी के साथ पूरे मामले की जांच कराई। जांच में पता चला कि मणिशंकर त्यागी नाम के व्यक्ति ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर दुकान बना लिया है।

11 एकड़ में किया कब्जा फिर 10 रुपए के स्टाम्प में लोगों को बेच दिया

राजस्व अफसरों की जांच में यह भी पता चला कि मणिशंकर त्यागी ने 11 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा किया। इसके बाद उसने 10 रुपए के स्टाम्प में 94 लोगों को टुकड़े कर बेच दिए। जांच के बाद निगम कमिश्नर अमित कुमार और जिला प्रशासन की टीम ने अवैध निर्माण को ढहाने के निर्देश दिए।

इस पर रविवार को अतिक्रमण विभाग और जोन क्रमांक 7 की टीम ने खमतराई के वार्ड क्रमांक 58 काली मंदिर के पास बिना अनुमति के वाणिज्यिक और आवासीय निर्माण कराने वाले मणिशंकर त्यागी के चार दुकानों और मकान को बुलडोजर से ढहा दिया।

मौके पर पहुंचे कमिश्नर और SDM इस कार्रवाई के दौरान निगम कमिश्नर अमित कुमार और SDM पीयूष तिवारी मौके का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने बाकी के अतिक्रमण को शीघ्र हटाकर खाली कराने के निर्देश दिए। साथ ही शासकीय भूमि को बेचने वाले मणि शंकर त्यागी के खिलाफ प्रशासन जल्द ही एफआईआर भी कराने कहा है।

चार दुकान और मकान को ढहाया, देर शाम तक चली कार्रवाई

इस दौरान अतिक्रमण विभाग की टीम ने दोपहर से लेकर शाम तक 4 दुकानों के साथ ही मकान को ढहा दिया। पक्के निर्माण कार्य पर बुलडोजर चलाकर ढहाने में समय लग रहा था, जिसके चलते देर शाम तक निगम की टीम मौके पर जुटी रही। अफसरों ने बताया कि सभी अवैध कब्जा को आने वाले दिनों में खाली कराकर ढहाया जाएगा।

ख़बरें और भी, हमारे ख़बरों से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें |

https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *