मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल जगदलपुर दौरे पर

जगदलपुर :

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बुधवार को जगदलपुर दौरे पर रहेंगे. सीएम बस्तर लोकसभा में होने वाले प्रथम चरण के चुनाव में नामांकन रैली में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री 12:15 को जगदलपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे. 12:20 से 1:50 तक वे मिशन ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए अब तक कुल पांच अभ्यर्थियों ने कुल सात नामांकन पत्र दाखिल किया है. सभा के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किंरण देव, वन मंत्री केदार कश्यप के साथ बस्तर लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप जगदलपुर निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे. बता दें कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के निर्वाचन के लिए बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए आज राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के अभ्यर्थी के रूप में कवल सिंह बघेल, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी के रूप में महेश राम कश्यप, बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी के रूप में आयतु राम मंडावी और हमर राज पार्टी के अभ्यर्थी के रूप में नरेन्द्र बुरका ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया.

ख़बरें और भी…ख़बरों से जुड़े रहने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें |

https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *