मतभेद समाप्त ,महासम्मेलन में सभी एक मंच पर नज़र आये |

पत्थलगांव : 14 फरवरी 2023 (संजय तिवारी )

महाकुल यादव समाज के दो गुटों के मध्य मतभेद हुआ समाप्त, किलकिला मंदिर में हुए महासम्मेलन में सभी एक मंच पर आए

पत्थलगांव।महाकुल यादव समाज सेवा समिति छग के मध्य विगत 1 वर्षों से गुटबाजी का दौर शुरू हो गया था समाज दो गुटों में बट गया था अंततः समाज के वरिष्ठ जनों ने आपस में एक महासम्मेलन आयोजित किया पत्थलगांव के किलेश्वर धाम के किलकिला मंदिर में रविवार को हुवे महासम्मेलन मे समाज के प्रबुद्ध जनों ने सारे विवाद का सुखद पटाक्षेप करते हुए समाज को एकजुट कराने का निर्णय लिया और एक मंच में दोनों पक्ष सौहार्द पूर्ण रूप से सभा का आयोजन किए। जिसमें राधा कृष्ण मंदिर किलकीला एवं केंद्रीय भवन लाखझार के आय-व्यय के संबंध में सभी सामाजिक बंधुओं के समक्ष मंच से निर्माण समिति महकूल यादव समाज सेवा समिति के द्वारा ब्यौरा प्रस्तुत किया गया ।जिसके बाद सभी लोगों ने एक स्वर से समाज के हित में कार्य करने का फैसला लिया इस दौरान के प्रदेशाध्यक्ष डमरूधर यादव ,भगवानों यादव बगीचा, जशपुर जिलाध्यक्ष गणेश यादव, रायगढ़ जिलाध्यक्ष थबिरो यादव,सरगुजा अध्यक्ष विजय यादव, कार्यालय प्रभारी अधिवक्ता मोहन यादव, हुरदानंद बारिक,गणेश चंदबेह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *