संसदीय सचिव यूडी मिंज की मुसीबतें बढ़ी ,श्री अघोरेश्वर सर्वेश्वरी समूह सोगड़ा पर सवालिया निशान उठाये जाने से हिंदु संगठनों में विरोध हुआ तेज…

आनंद गुप्ता: जशपुर

हाइलाइट्स :

शाम को हुवा यू डी का पुतला दहन. ठीक चुनाव से चंद पूर्व घटित घटना से कांग्रेस का हिंदू वोटर्स आक्रोशित.

संसदीय सचिव यूडी मिंज के द्वारा अधिकारी पोस्टिंग मामले में सोगडा स्थित श्री सर्वेश्वरी समूह अघोरेश्वर आश्रम पर सवालिया निशान उठाए जाने से हिंदू संगठनों सहित आश्रम के भक्तों में खासा नाराजगी व्याप्त है।बताया जा रहा इस मामले जल्द ही संसदीय सचिव के खिलाफ जिले में बड़ा आंदोलन और विरोध प्रदर्शन किए जाने का रणनीति बन रहा है जिससे निश्चित ही कांग्रेस का हिंदू वोट बैंक प्रभावित भी होगा।

ज्ञात हो कि गत दिनों संसदीय सचिव के द्वारा मंत्री रविंद्र चौबे के नाम एक पत्र प्रेषित किया गया, जिसमें जल संसाधन विभाग के अधिकारी पोस्टिंग मामले में सोगडा स्थित श्री सर्वेश्वरी समूह अघोरेश्वर आश्रम की संलिप्तता का उल्लेख किया गया है। उक्त पत्र के जारी होने के बाद संसदीय सचिव यूडी मिंज द्वारा आश्रम पर सवालिया निशान उठाए जाने से आश्रम के भक्तों सहित हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश व्याप्त है।बताया जा रहा हिंदू संगठन जल्द ही संसदीय सचिव के खिलाफ बड़े आंदोलन और धरना प्रदर्शन कर उनका पुतला दहन किया ।

पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने भी यूडी मिंज के खिलाफ खोला मोर्चा :

पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने संसदीय सचिव यूडी मिंज के इस विवादित पत्र पर जमकर हमला बोलते हुवे कहा कि संसदीय सचिव यूडी मिंज का यह कृत्य माफी के काबिल नहीं है,संसदीय सचिव ने दुनिया भर से करोड़ों हिंदूओ की आस्था और भावना को ठेस पहुंचाते हुवे एक धार्मिक समूह पर गंभीर आरोप लगाया है।जो पत्र संसदीय सचिव ने मंत्री रविंद्र चौबे के नाम प्रेसित किया है उससे भगवा चोला पहनकर हिंदुओ के बीच कालनेमि की भूमिका अदा करने वाले कुनकुरी विधायक का असली चेहरा सबके सामने तब आ गया है। श्री भगत ने कहा कि यू डी मिंज ईसाई हैं और ईसाइयों की आस्था कभी भी हिन्दू धर्म के संत, भगवान और मंदिर मठों के प्रति नहीं हो सकती है और इसी कारण से उनके द्वारा सोगड़ा आश्रम के प्रति ऐसे झूठे आरोप लगाए गए हैं जिसे हिन्दू समाज कभी माफ नहीं करेगा और इसका परिणाम उन्हें भुगतना होगा ।