राजनांदगांव : 20 अगस्त 2023

खुज्जी विधायक छन्नी साहू पर युवक ने छुरी से हमले की कोशिश की लेकिन समय रहते युवक को सुरक्षाकर्मी एवं ग्रामीणों ने धर दबोचा एवं पुलिस के हवाले किया | हमले के दौरान विधायक के हाथ में हल्की चोट आयी है |
स्कूल भूमि पूजन के ठीक बाद हुवा हमला : घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार विधायक छन्नी साहू ग्राम घोघरा में स्कूल और महिला भवन के भूमि पूजन के बाद ग्रामीणों से संबाद के लिए मंच पर पहुँची | जब तक भाषण शुरू ही करने वाली थी कि, युवक मंच पर चढ़ा और इससे पहले कि कोई समझ पाता उसने छुरे से विधायक पर हमला करने की कोशिश की | उसी दौरान युवक को सुरक्षा कर्मियो एवं ग्रामीणों ने पकड़ लिया और तत्काल पुलिस के हवाले किया |
युवक के नशे में धुत्त होने के खबर है | फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है | उपरोक्त घटना की जानकारी विधायक छन्नी साहू के पति चंदू साहू ने दी |