श्री बालाजी कल्याण मंदिर ,तिलक नगर गुढ़ियारी में युवक युवती (आन्ध्र समाज ) परिचय सम्मलेन सफल रहा …

रायपुर : 12 अगस्त 2023

हाइलाइट्स :

0 सम्मलेन में पहली बार 1000 लोग शामिल रहे . 0 लगभग 200 जोड़ियाँ तय हुई. 0 लड़कों का प्रतिशत 60 एवं लड़कियों का प्रतिशत 40 रहा .

शहर में अपने क्रियाकलापों के लिए बहु चर्चित आंध्रा एसोसियेशन, रायपुर के द्वारा श्री बालाजी कल्याण मंदिर, तिलक नगर गुढियारी के प्रांगण में आज आंध्रा समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ भगवान श्री बालाजी के पूजा अर्चना के साथ किया गया।

इस विशाल आयोजन में आंध्रा समाज के सभी वर्ग ब्राह्मण, रेड्डी, नायडू, श्रृष्टि करनालु, कापुलु, तेलगालु, कालिंगलु इत्यादि वर्ग के योग्य युवक युवतियों ने इस परिचय सम्मलेन के माध्यम से परिचय कर विवाह बंधन में बंधने की उत्सुकता दिखायी । इस सम्मेलन में लगभग 1000 की तादाद में लोग शामिल हुवे | जिनमे से लगभग 200 विवाह योग्य जोड़ियां बनी | जो कि इस आयोजन की सफलता को इंगित करता है |

आंध्रा एसोसिएशन के अध्यक्ष जी स्वामी ने बताया कि वर्तमान में समाज के लोगों में उच्च शिक्षा को प्राप्त करने के बाद अपने छत्तीसगढ़ में शिक्षा के अनुरूप रोजगार उपलब्ध नहीं होने के कारण ज्यादातर लोग रोजगार की तलाश में अपना क्षेत्र छोड़कर अन्यत्र बस जाते हैं | फलस्वरूप सजातीय वर वधु उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण “लव मेरेज ” को आतुर होने लगे हैं | जिसका परिणाम आज के युग में साफ़ नजर आता है | उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ शासन का इस ओर ध्यानाकर्षण होना चाहिए कि अपने क्षेत्र के होनहार और योग्य युवक युवतियों को रोजगार उपलब्ध हो सके |

इस आयोजन में समाज के सभी प्रभुत्वजनों के साथ साथ आंध्रा एसोसियेशन के सदस्यो में अध्यक्ष जी स्वामी,उपाध्यक्ष टी श्रीनिवास रेड्डी, पी भास्कर पटनायक, सचिव के एस अचयुलु, सयुक्त सचिव एम श्रीनिवास राव, कोषाध्यक्ष मोहन के नायडू, कार्यकारणी सदस्यों में के विजय कुमार, एल रुबेश राव, सी साई गोपाल, बी रोहित, जी नागेश, टी सुरेश, डी अनन्त, उमा महेश्वर राव, हेमसुंदर शामिल हुवे।

यह समाज के लिए गर्व की बात है कि आंध्रा एसोसियेशन, रायपुर प्रतिवर्ष दो से तीन परिचय सम्मेलन का आयोजन करता है, जिसमे इस अंचल के ही नही बल्कि अन्य प्रदेशों में निवासरत आंध्रा समाज के विवाह योग्य युवक युवती अपने परिवार के साथ भाग लेते है। अंततः कार्यक्रम सफल रहा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *