14 की उम्र में 32 नहीं 58 दांत, श्री नारायणा हॉस्पिटल के मैक्सिलोफेशियल सर्जन डॉ.गौरव खेमका ने की एक अति दुर्लभ सर्जरी…

रायपुर : 11 जुलाई 2023

रायपुर: अभी तक हम 14 साल की उम्र के बच्चे के जबड़े में सामान्यतः 32 दाॅंत ही सुनते आए हैं। लेकिन काॅंकेर निवासी नकुल के केवल ऊपरी जबड़े में ही असामान्य रूप से ऊगे छोटे-बड़े 32 दाॅंतो यानी कुल मिलाकर 58 दाॅंतों को देखकर सभी अचंभित रह गए। (Shree Narayana Hospital Raipur Fees and Facilities) मरीज के पिता ने बताया कि एक साल पहले नकुल के ऊपरी जबड़े में सूजन आने लगी थी। दर्द तो ज्यादा नहीं होता था, लेकिन ऊपरी जबड़ा कुछ असामान्य सा लगने लगा था। उसके दूध के पैदाइशी दाॅंत अभी तक टूटे नहीं थे।

युवा होते बेटे के पक्के दाॅंत अभी तक नहीं आए थे, इसी परेशानी को लेकर हमने बच्चे को लोकल स्तर पर दिखाया जहाँ एक्स-रे एवं सीटी स्कैन में पता चला कि बच्चे के ऊपरी जबड़े में ट्यूमर है जिसका इलाज वहाँ उपलब्ध नहीं था, अत: हम लोग देवेंद्र नगर, रायपुर स्थित श्री नारायणा हॉस्पिटल के मैक्सिलोफेशियल सर्जन डॉ।गौरव खेमका के पास गए,जिन्होंने बच्चे की सघन जाॅंच में पाया कि,उसके ऊपरी जबड़े में एक दुर्लभ किस्म का ट्यूमर (Composite Odomtoma) हो गया है, जो लाखों में से किसी एक को होता है, इसमें ऊपरी जबड़े में ट्यूमर के साथ 32 दाॅंतो का एक गुच्छा सा बन गया था, जिसे ऑपरेट करने में डॉ।गौरव खेमका और उनकी टीम को 2 घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया, इस सर्जरी में बच्चे के उन असामान्य 32 दाॅंतो को निकाल दिया गया तथा बोन ग्राफ्टिंग के बाद बच्चे का चेहरा अब एकदम सामान्य दिखाई दे रहा है, सूजन नहीं रह गई और अगले दो हफ्तों में बच्चा पूरी तरीके से ठीक हो जाएगा।

श्री नारायणा हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ।सुनील खेमका ने बताया कि चेहरे एवं दाॅंतो की हर प्रकार की विकृतियों को सामान्य रूप देने के लिए हमारे मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग में कई एडवांसमेंट हुए हैं, जिसमें टीएम ज्वाइंट सर्जरी, (Shree Narayana Hospital Raipur Fees and Facilities) ओरल कैंसर जैसी जटिल सर्जरी एवं सड़क दुर्घटना में हुए चेहरे एवं जबड़े के फ्रैक्चर की सभी प्रकार की अत्याधुनिक सर्जरी की सुविधा अत्यंत ही विश्वसनीयता के साथ यहाँ पर उपलब्ध हैं।