विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत 10 फरवरी को आयोजित अरपा महोत्सव के होंगे मुख्य अतिथि
राजस्व मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल करेंगे अध्यक्षता
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 06 फरवरी 2023
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत जिला स्थापना दिवस पर 10 फरवरी को आयोजित हो रहे अरपा महोत्सव के मुख्य अतिथि होंगे। समारोह की अध्यक्षता राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा मल्टीपरपस शाला मैदान पेंड्रा में आयोजित अरपा महोत्सव के भव्य समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद कोरबा श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत और लोकसभा सांसद बिलासपुर श्री अरुण साव, विधायक विधानसभा कोटा डॉ. रेणु जोगी, विधायक विधानसभा मरवाही डॉ.के.के. धु्रव, अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर श्री अरूण सिंह चौहान, सदस्य छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग श्रीमती अर्चना पोर्ते, सदस्य राज्य युवा आयोग श्री उत्तम वासुदेव, सदस्य मदरसा बोर्ड श्री शाहिद राईन, उपाध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर श्रीमती हेमकुंवर अजीत श्याम, अध्यक्ष जनपद पंचायत गौरेला सुश्री ममता पैकरा, अध्यक्ष जनपद पंचायत पेण्ड्रा श्रीमती आशा बबलू मरावी, अध्यक्ष जनपद पंचायत मरवाही श्री प्रताप सिंह मराबी, अध्यक्ष नगर पंचायत पेण्ड्रा श्री राकेश जालान, अध्यक्ष नगर पंचायत गौरेला श्रीमती गंगोत्री राठौर और जिला पंचायत बिलासपुर की सदस्य श्रीमती जानकी सर्राटी, श्रीमती संगीता करसायल, श्रीमती पुष्पेश्वरी तंवर एवं श्री शुभम् पेन्द्रो शामिल होंगे। सांस्कृतिक संध्या का आयोजन अरपा महोत्सव में 10 फरवरी को अपरान्ह 3 बजे स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। शाम 4 बजे मुख्य मंचीय कार्यक्रम होंगे। इसके बाद शाम 6 बजे श्री सुनील मानिकपुरी, श्री नासिर एवं श्री निन्दर द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जाएगी।