दंतेवाड़ा में हुवे शहीदों को क्रान्ति सेना ने किया नमन…

खरसिया: बी.आर.कुर्रे

29 अप्रैल 2023.

खरसिया दंतेवाड़ा अरनपुर में हुवे कायराना हमले में शाहिद हुवे छत्तीसगढ़ महतारी के लाल वीर सपूतों को छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने रायगढ़, खरसिया,कोकड़ीतराई में श्रद्धांजलि अर्पित किया गया है।

ज्ञात हो कि दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर नक्सली हमले में जवान शहीद हो गये है ! जिसमे डी आर जी के दस जवान व एक वाहन चालक थे।
शहीद जवानों को नमन करते हुवे छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के सेनानियो रायगढ़ कारगिल चौक में दिये जलाकर व फूल माला अर्पण करते हुवे श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।
वही खरसिया में क्रान्ति सेना के सेनानियो स्टेशन चौक में श्रधांजलि दिया गया साथ ही कोकड़ी तराई के भी सेनानियो ने अटल चौक में भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारा के साथ फूल माला और दिए जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
श्रद्धांजलि सभा मे सम्मलित हिमांशु साहू,रवि तिवारी,प्रह्लाद वर्मा,फुलराज मिरी,गोलु जयसवाल,सुनील मिंज,उतरा साहू,सतपाल सिंग,पिन्टू यादव,रामेश्वर बैरागी, राकेश मेहर ,विजय यादव।
खरसिया से:- सूरज पटेल ,सनत चन्द्रा, दीनदयाल वैष्णव,रघुनाथ वैष्णव,सतीश पांडेय, ताराचंद पटेल ,शंकर यादव, महेंद्र वैष्णव, मोतीलाल श्रीवास,चन्द्रभान राठौर, छोटे लाल यादव ,मनोज महंत।
कोकड़ीतराई :- अश्वनी कुमार राठौर, गौरव देवांगन,गुन्नू निषाद, राकेश साहू, खगेश विश्वकर्मा, राहुल साहू , रोशन सिदार, किरण श्रीवास, चिंटू सिदार व चन्द्रशेखर यादव सम्मलित हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *