महापौर एजाज ढेबर के नेतृत्व में पार्षद कलेक्टर से मिले, नया धरनास्थल पर हुई चर्चा l कमाल कि बात , दो कलेक्टर नया धरनास्थल नही तय कर पा रहे : प्रमोद दुबे

रायपुर. 01 फरवरी 2023

राजधानी में नया धरना स्थल तय करने तथा वर्तमान धरना स्थल को स्थानांतरित करने की मांग को लेकर आज कांग्रेसियों ने महापौर एजाज ढेबर के नेतृत्व में कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे से उनके कार्यालय में मुलाकात की तथा इस पर अविलम्ब फैसला लेने की मांग की l
राजधानी में अब तक तय धरना स्थल बूढ़ापारा इनडोर स्टेडियम को स्थानांतरित करने के लिए सभापति प्रमोद दुबे ने जोर शोर से मुहिम छेड़ रखी है जिसे सभी पार्षदों के साथ साथ नागरिकों का समर्थन भी हासिल हो रहा है l हालांकि इसे स्थानांतरित करने की मांग सालों से चल रही है लेकिन अब मोर्चा ज्यादा बड़ा खुल गया है l इसके लिए अलग अलग स्तर पर मुहिम चलाई जा रही है l इसी तारतम्य में महापौर ऐजाज ढेबर आज दोपहर अपने मेयर इन काउंसिल के कुछ सदस्यों तथा पार्षदों के साथ कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे से मिले. इस दौरान सभापति प्रमोद दुबे भी साथ थे l महापौर ने धरना स्थल स्थानांतरित करने को लेकर ज्ञापन सौंपा तथा कलेक्टर से विमर्श भी किया. इसके बाद कलेक्टर भूरे ने आश्वासन दिया कि तीन चार दिन के बाद सभी से चर्चा करके वे इस पर कुछ फैसला ले सकते हैं. इस दौरान छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, पार्षद आकाश तिवारी, पार्षद हेमंत द्रौपदी पटेल, पार्षद श्रीमती राधेश्याम विभार इत्यादि उपस्थित थे l
बाद में पत्रकारों से चर्चा करते हुए महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि राजधानी में नया धरना स्थल तय करने तथा वर्तमान धरना स्थल को स्थानांतरित करने की मांग की गई है l कलेक्टर को तीन चार स्थान भी सुझाए गए हैं जिनमें से प्रमुख तौर पर नया रायपुर धरना स्थल शामिल है. फिलहाल पहली प्राथमिकता धरना स्थल को स्थानांतरित करना है l उम्मीद है यह जल्द ही हो जाएगा l
धरना स्थल बूढ़ापारा इनडोर स्टेडियम को स्थानांतरित करने की मुहिम चला रहे सभापति पार्षद दुबे ने कहा कि एक धरना स्थल को बदलने में दो—दो कलेक्टर स्थान नही तय कर पा रहे, यह आश्चर्यजनक है. जब सभी इस बात पर राजी हो गए हैं तो क्या समस्या है! आप अंदाजा लगाइए कि बूढ़ापारा इनडोर स्टेडियम धरना स्थल के आसपास के नागरिक कितनी समस्या झेल रहे हैं. हमने कलेक्टर को दो—तीन विकल्प दिए हैं जैसे कि साइंस सिटी दलदलसिवनी, कमलविहार के पास, नया रायपुर में भी स्थान देख लिया है, अत: कलेक्टर को अब बिना देरी किए इसे तय करना चाहिए ताकि शहरवासियों को धरनास्थल से होने वाली समस्याओं से छुटकारा मिल सके l

नया रायपुर धरना स्थल मंजूर नही : भाजपा


नगर निगम में भाजपा दल की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने इस मुददे पर कहा कि मुझे आश्चर्य लगता है कि अपनी ही सरकार के खिलाफ महापौर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे को मुहिम चलानी पड़ रही है l अब तक नया धरनास्थल तय क्यों नही हो सका l हमें नया रायपुर में धरना स्थल स्वीकार नही है. वह किसी के लिए भी सुविधाजनक नही होगा l प्रशासन को चाहिए कि वह शहर के अंदर ही कोई उपयुक्त स्थान तय करे जिससे जनता की आवाज सरकार तक पहुंच सके l कलेक्टर जब भी चर्चा के लिए बुलाएंगे, हम इसके लिए तैयार हैं.