रायपुर 27 जनवरी 2023
श्री ललिता मंदिर ,सन्यासी पारा, रायपुर छत्तीसगढ़ में मां सरस्वती पूजन का आयोजन हुवा। इस उपलक्ष्य में श्री महालक्ष्मी, महागौरी ,महासरस्वती त्रिशक्ति स्वरूपिणी श्री ललिता माता जी का दिव्याभव्य से पंचामृत द्वादशी द्रव्य अभिषेक, विद्यार्थिनी, विद्यार्थियों को लिए ,श्रीमद्भागवत गीता लिखित परीक्षा एवं अक्षाराभ्यासम ,अनुदान , किया गया है l इसमें आश्रम पूज्य श्रीअभेदानंद गिरी स्वामीजी मंदिर के पुजारीजी आमंत्रित रहें । कार्यक्रम का माहौल पूरा भक्तिमय रहा। कार्यक्रम में सर्वश्री डी. अनंता राव , टी. महेश कुमार , ए. शंकरराव , धनलक्ष्मी ,श्रीदेवी, एवं मंदिर के सभी सदस्य शामिल रहे।