सुर साधना म्यूज़िकल ग्रुप ने गणतंत्र दिवस पर देश गीतों से देशभक्ति की छटा बिखेरी

रायपुर (GBR) 26 जनवरी 2023

सुर साधना म्यूज़िकल ग्रुप रायपुर के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन मायाराम सुरजन हॉल में किया जिसमें कराओके जगत के जाने माने सिंगर (डायरेक्टर ) और सुर साधना के संस्थापक श्री साहिल पाठक सहित बहुत सी प्रतिभाओं ने भिन्न भिन्न फिल्मों के देशभक्ति गीतों की जमकर प्रस्तुति दी और संपूर्ण वातावरण को देश भक्तिमय बना दिया । श्रोतागण देश भक्ति गीत को सुनकर जमकर झूमे एवं अपनी अश्रुपूरित श्रध्दांजलि देश के शहीदों को अर्पित किया। इस विशेष अवसर पर समाजसेवी, पत्रकार बन्धुओं का सम्मान समारोह भी किया गया । जिनमे कैलाश छाबड़ा, वरिष्ठ पत्रकार और गाता रहे मेरा दिल के डायरेक्टर नवाब कादिर,सुरवाणी म्यूज़िकल ग्रुप के डायरेक्टर सुजीत यादव पत्रकार अलताफ हुसैन थे । गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत पूजा वंदन के साथ हुवा और गीतों की प्रस्तुति दी गई , जिसमें फ़िल्म उपकार का प्रसिद्ध गीत… मेरे देश की धरती सोना उगले…जैसे हाई रेंज गीत को साहिल पाठक ने इतनी बेहतरीन शिद्दत से गाया की संपूर्ण वातावरण देश के प्रति कृतज्ञ होकर शहीदों को नमन करने लगा। वही.. ऐ मेरे वतन के लोगों ..जैसे लता के गीत पर श्रोता भावुक हो गए महेंद्र साहू के द्वारा … मेरे देश प्रेमी …जैसे गीत माया राम हॉल में गूँजते रहे देश भक्ति के इस आयोजित कार्यक्रम की सबसे बड़ी विडंबना यह रही कि दर्शको की संख्या औसत रही, जिसका मुख्य कारण और भी स्थानों पर कराओके आयोजको ने देश भक्ति कार्यक्रम का आयोजन करना था , जिसकी वजह से सभी स्थलों में श्रोता बंट गए जो कि कराओके जगत के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बनता जा रहा है । जबकि आयोजक इस ओर किसी प्रकार का ध्यान नही दे रहे है जिससे लगातार कार्यक्रम में दर्शक श्रोता औसत से कम आ रहे है। इसके लिए कोई गाइड लाइन नही है अपनी डफली अपना राग की तर्ज पर यहां हर कोई अपना राग अलाप रहा है परिणामतः कार्यक्रम में अलग मायुसी दिखने लगी है आयजको और दर्शकों में उत्साह फीका पड़ रहा है इसके लिए सभी म्यूज़िकल संस्था को एकमत राय हो कर कराओके संघटन का निर्माण करना चाहिए ताकि सही गाइड लाइन बना कर हजारों रुपये खर्च कर के कार्यक्रम आयोजित करने वाले आयोजको को मायूस नही होना पड़े । इस सन्दर्भ में बहुत से डायरेक्टर ,आयोजक, कराओके संघ के गठन की मांग भी कर रहे है ताकि सभी कार्यक्रम सुनियोजित तरीके से संपादित हो सके।
सुर साधना के उक्त देश भक्ति कार्यक्रम के मंच संचालक लक्ष्मी नारायण लाहोटी और सादिक खान ने बड़े ही सधे अंदाज़ में मंच संचालन किया । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ फ़िल्म के कलाकार प्रकाश अवस्थी और मोना सेन विशेष रूप से उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *