सोना ₹1650 महँगा, पहली बार ₹98,000 के पार पहुंचा…

नई दिल्ली, 17 अप्रैल 2025

सोने की कीमतों में एक बार फिर जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। बुधवार को सोना ₹1650 प्रति 10 ग्राम महँगा होकर पहली बार ₹98,000 के पार पहुंच गया। यह अब तक का सबसे ऊँचा स्तर है, जिसने निवेशकों और बाजार विशेषज्ञों का ध्यान खींचा है।

विशेषज्ञों के अनुसार, इस बढ़ोतरी की कई अहम वजहें हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में मजबूती, डॉलर में कमजोरी, अमेरिका में ब्याज दरों को लेकर असमंजस और भू-राजनीतिक तनावों ने सोने को फिर से एक ‘सेफ हेवन’ इन्वेस्टमेंट बना दिया है। इसके साथ ही, भारत में शादी-विवाह का सीज़न भी चालू है, जिससे मांग में स्वाभाविक उछाल देखा गया है। सर्राफा बाजार में ग्राहकों की भीड़ बढ़ी है और निवेशकों ने भी सोने को सुरक्षित संपत्ति मानकर जमकर खरीदी की है।
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी इज़ाफा हुआ है। चांदी ₹1200 महँगी होकर ₹1,17,500 प्रति किलोग्राम पर पहुँच गई है। बाजार विश्लेषकों का मानना है कि अगर वैश्विक अनिश्चितताएँ बनी रहती हैं, तो आने वाले दिनों में सोने की कीमत ₹1,00,000 के स्तर को भी पार कर सकती है।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509 इंस्टाग्राम से जुड़ने के लिए लिंक: https://www.instagram.com/swatantrachhattisgarh.com4?igsh=MWxseHI0ZHV5d2RmMA==

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *