रायपुर : 25 मार्च 2025 (भूषण )
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज रायपुर में आयोजित भक्त माता कर्मा जी की जयंती वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे । इस कार्यक्रम के पश्चात रायपुर एयरपोर्ट से अपने गृह जिले जशपुर के लिए उड़ान भरेंगे । जशपुर के मयाली में आयोजित हो रहे पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण महाकथा में शामिल होंगे । इसके बाद मयाली एडवेंचर स्पोर्ट्स का शुभारंभ करेंगे । तय कार्यक्रम के मुताबिक देर शाम सीएम रायपुर लौट आयेंगे ।
ख़बरें और भी…