सांसद बृजमोहन ने लिए युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की बैठक:युवाओं में: बृजमोहन अग्रवाल…

रायपुर : 27 अक्टूबर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

युवा शक्ति तकदीर और तस्वीर बदलने वाली होती है। वह कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना साहस, जोश और लगन से कर सकते हैं । यह बात रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार को रायपुर दक्षिण उपचुनावों के लिए युवा मोर्चा बैठक के दौरान कही।

कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि, युवा अपनी मेहनत, उत्साह और नए विचारों से हर चुनौती को अवसर में बदल सकते हैं, और अपने संकल्प से इतिहास रच सकते हैं। उन्होंने युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को रायपुर दक्षिण उपचुनाव में अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी। जिसमे मंडल वार टीम बनाकर युवाओं के बीच जाने और भाजपा सरकार के कार्यों को जनता से बताने को कहा। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस राज में रायपुर अपराध और अपराधियों की राजधानी बन गया था। भाजपा सरकार आने के बाद अपराधियों में खौफ है। सभी युवा कार्यकर्ता जनता से राजधानी रायपुर को शांत और अपराध मुक्त रखने के लिए भाजपा को वोट देने की अपील करें।

इस दौरान पूर्व विधायक एवं चुनाव प्रभारी श्री शिव रतन शर्मा, मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक श्री अजय चंद्राकर, विधायक श्री राजेश मूणत, विधायक श्री मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक श्री देव जी भाई पटेल, जिला अध्यक्ष श्री जयंती भाई पटेल, पार्षद श्री मृत्युंजय दुबे, श्री अभिषेक अग्रवाल, श्री तुषार चौपड़ा समेत बड़ी संख्या में मोर्चा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ख़बरें और भी …