ट्रक की चपेट में आने से एक्टिवा चालक की उद्योग भवन तेलीबांधा के सामने मौत…

रायपुर: 22 अक्टूबर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

रायपुर तेलीबांधा की ओर से पचपेड़ी नाका की तरफ जा रही ट्रक क्रमांक MH 03CV 9193 ने एक्टिवा क्रमांक CG 04 HU 3970 के चालक को चपेट में लिया। जिसके चलते एक्टिवा चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वाहन एक्टिवा चालक का नाम अभी पता नही चल पाया है। घटना लगभग 10 बजे रात की है।

दरअसल उद्योग भवन के सामने स्थित महावीर नगर पहुंच चौक पर ट्राफिक सिग्नल तो लगे हैं। परंतु भीड़ को सुचारू रूप से संचालन हेतु कोई भी ट्रैफिक पुलिस मौजूद नही रहती है। जिसके चलते सिग्नल को नजर अंदाज कर यात्री आवागमन करती है। जिसके कारण आये दिन उक्त चौक पर ऐसी घटना देखने को मिलती है।

वही दूसरी तरफ सर्विस रोड पर पार्किंग नही होने के बावजूद कैफे बंगलुरू रेस्टोरेंट के चलते वाहनों की पार्किंग की जाती है। जिसके कारण भी अनियंत्रित भीड़ का सामना आये दिन यात्रियों को सामना करना पड़ता है। जहां सर्विस रोड पर इतनी भीड़ न रहने से दुपहिया वाहन चालक सर्विस रोड का इस्तेमाल कर सकते है।

खबरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *