रायपुर- स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल ,लालपुर,रायपुर में प्राचार्या श्रीमती अंजू सारस्वत के निर्देशन में दिनांक 20 जनवरी 2023 को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री पंकज शर्मा, अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित,छ. ग.शासन एवं पार्षद श्री रवि ध्रुव जी के साथ अन्य गणमान्य प्रबुद्धजन उपस्थित थे। कार्यक्रम अनेकता में एकता पर आधारित था। जिसमे सभी राज्यों के लोक गीतों को प्राथमिकता दी गयी थी। अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही माध्यम के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी,जिनमे छत्तीसगढ़ी, राजस्थानी और गुजराती आदि प्रमुख थे। छात्रों को ऊर्जा संरक्षण के विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए प्रमाण पत्र एवं पारितोषिक वितरण किया गया। साथ ही साथ राज्य बस्तर पर आयोजित N. N. M. में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे मुख्य अतिथि द्वारा शाला परिवार को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यालय के शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों का सहयोग तारीफे काबिल रहा।
सेजेस लालपुर में वार्षिकोत्सव की धूम
