समाधान महाविद्यालय बेमेतरा में सभी विद्यार्थियों के लिये एकदिवसीय कार्यशाला आयोजन किया गया

बेमेतरा -जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्री भूपेन्द्र कुलदीप जी, रजिस्ट्रार हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी, दुर्ग रहे। कार्यक्रम का आरंभ अतिथि स्वागत एवम सरस्वती पूजन करके किया गया। महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. अवधेश पटेल ने भूपेन्द्र कुलदीप जी का संक्षिप्त परिचय दिये और कार्यक्रम को उपर तत्पश्चात छात्र – छात्राओं को संबोधित करने के लिये रजिस्ट्रार साहब को मंच मे आमंत्रित किये। श्री भूपेन्द्र कुलदीप ने सभी छात्र – छात्राओ एवं शिक्षकों को संबोधित करते दुये कहा कि जीवन में “संघर्ष” करके ही आप सफलता को प्राप्त कर सकते हो। जो लक्ष्य आप प्राप्त करना चाहते हो उसके लिये पहले से योजनाएँ बनाकर रखे और अपने योजनाओं को गुप्त रखे। कोई भी लक्ष्य को पाने के लिए आपमें जूनून होना अत्यंत आवश्यक है। आपकी किस्मत तभी बदलती है जब आप मेहनत करते हैं। हमारी जिंदगी में माता-पिता के बाद जो दूसरा स्थान होता है वह सिर्फ शिक्षक का होता है क्योंकि शिक्षक आपकी हमेशा अच्छा करने के लिये प्रोत्साहित करने का कार्य करता है। फिर उन्होंने कैरियर गाइडेंस मे कहा कि स्नातक के बाद बहुत सारे रोजगार के अवसर आपको मिल जाते हैं। आप अपने विषय के आधार पर तैयारी करते रहे।”मेहनत इतना खामोशी से करे, कि सफलता आपकी शोर मचायेगी “। अपनी योग्यता को पहचानना है और अपने भविष्य निर्माण में लग जाना है। अपनी मूल प्रवृत्ति, स्वभाव की पहचान कर लक्ष्य प्राप्ति के लग जाये सफलता निश्चित है। सफलता का मतलब सिर्फ पद, प्रतिष्ठा, मान-सम्मान नहीं होता बल्कि सफलता का मतलब आप अपने पद की गरिमा एवम अस्तित्व को बनाये रखना होता है । आप सभी अपने आसपास के लोगो से ही प्रभावित होते है उससे ही आपका चारित्रिक विकास होता है। अपने मित्र-समूह का विषय ध्यान रखें। उन्होंने पढ़ाई करने के अलग अलग तरीको के बारे मे बताये । आपकी शिक्षा मूल्य आधारित होना आवश्यक है। क्योंकि मूल्य आधारित शिक्षा से ही आप सही निर्णय लेने में सक्षम बन सकते हो। समाधान महाविद्यालय चेतना विकास मूल्य शिक्षा पर आधारित है। आप सभी इसका लाभ उठाये संस्कारपूर्वक सिखायी गयी चीजें परिलक्षित होती है। कार्यक्रम के समापन मे प्रश्नोत्तरी सेशन का भी रखा गया जिसमे सभी को संतोषपूर्ण उत्तर भी प्राप्त हुऐ। डॉ. अवधेश पटेल ने महाविद्यालय के लिये सुझाव मांगा तो कुलदीप सर मे कहा कि यहां रोजगार संबंधी, लाइवलीहुड कॉलेज , जिसमें शार्टटर्म कोर्स चालू किया जाये जो एक महीना से तीन महीना का होता है जिससेअधिकांश विद्यार्थी इसका लाभ ले सके और रोजगार प्राप्त कर सके। कार्यक्रम का समापन अतिथियो शॉल, मोमेन्टो, नारियल आदि भेंट करके किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ पन्नालाल यादव, पूजा वर्मा एवं रवि वर्मा संचालक छत्तीसगढ़ कला एवं विज्ञान महाविद्यालय भिलाई प्रशासनिक अधिकारी श्री उमेश सिंह राजपूत, डॉ. जी.डी. मानिकपुरी, निधि तिवारी, पीताम्बर झा लक्ष्मीनारायण साहू आशा झा, प्रज्ञा पटेल, प्रीति शर्मा, रूपेन्द्र डहरिया, तुकाराम जोशी, गुमेश वर्मा, आदि सहित विभिन्न संकाय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।