भारतीय जीवन बीमा निगम की 56वीं मध्य क्षेत्रीय टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता, रायपुर मंडल को तिहरा खिताब: विनय , ऋचा, हर्षवर्धन एवं शौर्या विजेता बने…

रायपुर : 08 अगस्त 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

भारतीय जीवन बीमा निगम, रायपुर मंडल द्वारा आयोजित “56वीं मध्य क्षेत्रीय टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता” सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल एवं बैडमिंटन हाल, रायपुर में संपन्न हुई | उल्लेखनीय है कि विगत 2 दिनों से जारी इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में कार्यरत 8 मंडलों के 30 खिलाड़ियों ने शिरकत की थी । प्रतियोगिता के फायनल राउंड में टेबल टेनिस के पुरुष वर्ग में रायपुर मंडल के विनय बैसवाड़े एवं महिला वर्ग में इंदौर मंडल की ऋचा पटवर्धन विजेता रहे | बैडमिंटन के पुरुष वर्ग में रायपुर मंडल के एस. हर्षवर्धन शर्मा एवं महिला वर्ग में शौर्या यदु विजेता रहे |

उक्त प्रतियोगिता के सम्बन्ध में भारतीय जीवन बीमा निगम, मंडल खेल समन्वयन समिति, रायपुर के सचिव एवं आयोजन सचिव श्रीमती संध्या राज ने जानकारी दी कि पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम, मध्य क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के माननीय प्रादेशिक प्रबंधक (एच.आर.डी.) श्री सुमित कुमार दासगुप्ता ने किया।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में मंडल प्रबंधक (दावा) श्री एन. वेंकटेश जी, समूह बीमा के मंडल प्रबंधक श्री प्रदीप केरकेट्टा, सेन्ट्रल जोन इंश्योरेंस एम्प्लाइज एसोसिएशन के महासचिव श्री धर्मराज महापात्र, स्पोर्ट्स डेस्क, मध्य क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के पर्यवेक्षक श्री सुशील गिरी, स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड,सदस्य भोपाल श्रीमती शीतल पाल, स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड,सदस्य इंदौर श्री मनिन्द्र तिवारी, रायपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाईज यूनियन महासचिव श्री सुरेंद्र शर्मा एवं अध्यक्ष श्री राजेश पराते उपस्थित थे ।

मैचों के परिणाम इस प्रकार है:-

टेबल टेनिस : पुरुष वर्ग:
सेमी फायनल — श्री विनय बैसवाड़े (रायपुर मंडल) ने श्री हिमांशु रंगशाही (इंदौर मंडल) को 4-0 से तथा श्री केशव खंडेलवाल (रायपुर मंडल) ने श्री देवेंद्र कुमार (भोपाल मंडल) को 4-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया | फायनल — श्री विनय बैसवाड़े (रायपुर मंडल) ने श्री केशव खंडेलवाल (रायपुर मंडल) को 4-0 से हराकर विजेता बने ।
तृतीय स्थान पर श्री देवेन्द्र कुमार (भोपाल मंडल) तथा चतुर्थ स्थान पर श्री हिमांशु रंगशाही (इंदौर मंडल) रहे |

महिला वर्ग: सेमी फायनल — श्रीमती ऋचा पटवर्धन (इंदौर) ने कु श्रीजी गुप्ता (शहडोल) को 4-0 से, श्रीमती प्रीति बूरा (जबलपुर) ने साक्षी धनविजय (रायपुर मंडल) को 4-3 से पराजित कर फायनल में प्रवेश प्राप्त किया ।
फायनल — श्रीमती ऋचा पटवर्धन (इंदौर ) ने श्रीमती प्रीति बूरा को 4-0 से हराकर विजेता बनी ।
तृतीय स्थान पर कु साक्षी धनविजय (रायपुर मंडल) तथा चतुर्थ स्थान पर कु श्रीजी गुप्ता (शहडोल मंडल) रहे | |

बैडमिंटन: पुरुष वर्ग:
फायनल — श्री एस. हर्षवर्धन शर्मा (रायपुर मंडल) ने शिवेन्द्र पांडे (सतना मंडल) को 21-11,21-19 से हराकर विजेता बने।
तृतीय स्थान पर श्री कुलदीप गोयल (भोपाल मंडल) तथा चतुर्थ स्थान पर श्री शैलेश साहू (बिलासपुर मंडल) रहे |

महिला वर्ग: फायनल — श्रीमती कविता दीक्षित ने चोटिल होने के कारण मैच छोड़ दिया। कविता पहला गेम 21- 14 से जीत चुकी थीं। दूसरे गेम में जब स्कोर 18-19 था, तब चोटिल होने के कारण उन्हें मैच छोड़ना पड़ा। इस प्रकार श्रीमती शौर्या यदु (रायपुर मंडल) विजेता घोषित कर दी गयीं। तृतीय स्थान पर कु परली ठाकुर (शहडोल मंडल) तथा चतुर्थ स्थान पर कु प्रतिष्ठा सहारे (भोपाल मंडल) पर रही |

टेबल टेनिस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर श्री प्रवीण निरापुरे, सहायक मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर सुश्री गीता पंडित तथा बैडमिंटन प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक रायपुर जिला बैडमिंटन संघ सचिव श्री अनुराग दीक्षित, सहायक मुख्य निर्णायक श्री हेमंत क्रिस्टोफर थे । उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भारतीय जीवन बीमा निगम, मंडल खेल समन्वयन समिति, रायपुर के सचिव एवं आयोजन सचिव श्रीमती संध्या राज ने दी |

ख़बरें और भी …हमसे जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक |

https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q