रायपुर: 03 फरवरी 2023
देश में बजट के बाद हमेशा महंगाई बढती ही है | इसी क्रम में केन्द्रीय बजट का खुलासा होते ही आम जनता पर बढती महंगाई एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जाता है कि एक बार फिर दूध के दाम बढ़ा दिए गए हैं। बढ़ती महंगाई के बीच दूध की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी आम आदमी की जेब पर बड़ा झटका साबित हो सकता है।
गौरतलब है कि अमुल कंपनी ने दूध के दाम 3 रुपए बढ़ा दिए हैं। यानी अमूल दूध के लिए अब आपको ज्यादा पैसे देने होंगे। बता दें अमूल ताजा 500 ML पहले 26 रुपए में मिलता था , अब 27 रुपए में मिलेगा। इसके अलावा अमूल ताजा 1 लीटर 51 रुपए में मिलता था , जो अब 54 रुपए में मिलेगा। इसके साथ ही बता दें कि अमूल गोल्ड दूध के भी दाम बढ़ा दिए गए हैं।