महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में कवर्धा की बेटी आकांक्षा ने बढ़ाया प्रदेश का मान…

कवर्धा ,30 जनवरी  अंडर-19 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में छत्तीसगढ़ की बेटी ने भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी संभाली। इंडिया टीम ने पहले अंडर-19 महिला क्रिकेट के फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। इस वर्ल्ड कप में कबीरधाम जिले की आकांक्षा सत्यवंशी ने खिलाड़ियों को फिट रखने में अहम भूमिका निभाई। आकांक्षा ने भारत की महिला खिलाड़ियों की टीम में बतौर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव और फिजियो एक्सपर्ट काम किया। उन्होंने तैयारी को जीत की बड़ी वजह बताई।आकांक्षा राज्यसभा सांसद भूषण लाल जांगड़े की बेटी नातिन है, उनके पिता श्याम सत्यवंशी पेशे से इंजीनियर है, माता आशूलता सत्यवंशी हैं। आकांशा सत्यवंशी पिछले 4 सालों से भारतीय महिला क्रिकेट टीम से जुड़ी हुई हैं। टीम को फिट रखना, खिलाड़ियों के सेहत का ख्याल रखना आकांक्षा के जिम्मे ही था। आकांक्षा ने अपना काम बखूबी संभाला। आकांक्षा ने बताया कि टीम की प्लेयर शेफाली और ऋचा को छोड़कर बाकी सभी लड़कियां पहली बार बाहर ट्रैवल कर रही थी। हमें यही समझाया जाता था कि जैसे इंडिया के हर मैदान में दम दिखाया है यहां भी दिखाना है। किसी प्रकार की शारीरिक परेशानी न हो, इसका हम ध्यान रखते थे।आकांक्षा की इस उपलब्धि पर परिवार के श्याम सत्यवंशी, संतन सत्यवंशी, देवसिंग सत्यवंशी सतनामी समाज व जिले तथा प्रदेश के सभी लोगो ने हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर उनके माता पिता और परिवार के लोगो मे अत्यंत ही खुशी का माहौल है। इस उपलब्धि पर उनके माता पिता परिवार जन तथा समाज के जिला अध्यक्ष रामप्रसाद मिरी, प्रदेश संयोजक खिलेश बंजारे, महंत लक्ष्मण भट्ट, दुर्ग प्रसाद घृतलहरे, गौकरण आंनद, डॉ सूर्यकांत भारती, डॉ जांगड़े व जिले वासियों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *