संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने किया पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन

सूरजपुर- 29 जनवरी 2023

संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े द्वारा ग्राम पंचायत शिवसागरपुर से करंवा पहुंच मार्ग में पुलिया निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। संसदीय सचिव राजवाड़े द्वारा विगत दिनों ग्राम पंचायत शिवसागरपुर में किये गए जनसंपर्क के दौरान शिवसागरपुर के ग्रामीणों द्वारा आवागमन की सुविधा हेतु पुलिया निर्माण कार्य हेतु मांग किया गया था। जिस पर संसदीय सचिव राजवाड़े द्वारा पुलिया निर्माण कार्य हेतु घोषणा किया गया था, जिसके परिपालन में आज शिवसागरपुर में पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। उक्त पुलिया के बन जाने से शिवसागरपुर से करंवा जाने वाले राहगीरों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। भुमिपुजन कार्यक्रम में लटोरी ब्लॉक अध्यक्ष गोवर्धन सिंह, सूरजपुर जिला महामंत्री दुर्गा शंकर दीक्षित, गुरमीत सिंह बग्गा सचिव जिला कांग्रेस कमेटी, सत्यवान नाहक, विनय सिंह, दिनेश राजवाड़े, अर्जुन देवांगन, रोहन राजवाड़े, गया प्रसाद राजवाड़े, दुष्यंत तिवारी, सुनील शर्मा, सत्यनारायण सिंह, ओमप्रकाश सिंह, प्रेम रजवाड़े, संजय राजवाड़े, कन्नी लाल राजवाड़े, जोगेंद्र सिंह, दुबेश्वर राजवाड़े, आलम राजवाड़े, रामकरण सरपंच शिवसागरपुर, लीलन राम उपसरपंच, रामभरोस राजवाड़े, पिंटू, मायाराम, कमल साय एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *