श्री बालाजी विद्या मंदिर,देवेंद्र नगर,रायपुर में अध्यक्ष,आंध्रा एसोसिएशन ने किया ध्वजारोहण

रायपुर – श्री बालाजी विद्या मंदिर में 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। मुख्य अथिति श्री जी स्वामी (अध्यक्ष) आंध्रा एसोसिएशन, रायपुर के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ,साथ ही राष्ट्रगान संपन्न हुआ। इसके पश्चात गुबारे छोड़े गए । सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में बच्चो द्वारा भाषण, कविता, देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भारत के संविधान की जानकारी, मार्चपास्ट,ड्रिल,देश भक्ति नृत्य,छत्तीसगढ़ी नृत्य, की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी को गणतंत्र दिवस शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्र अच्छी और उच्च शिक्षा ग्रहण कर देश के लिए कार्य करे और देश को तरक्की की ओर ले जाए। उपाध्यक्ष श्री टी श्रीनिवास रेड्डी, श्री के मोहन नायडू, (कोषाध्याक्ष) संयुक्त सचिव श्री वाय सी राव, ने गणतंत्र दिवस की महत्ता को समझाया और वंदे मातरम एवम भारत माता की जय के नारे लगवाए। शाला की प्राचार्या महोदया श्रीमती फ्रेंनी जयप्रकाश ने कहा कि हम ऐसे कार्य करे जिनसे नैतिक मूल्यों की क्षति न हो ,केवल आर्थिक संपन्नता की ओर ध्यान न रहे । वरन हमारा समाज सामाजिक एवम नैतिक रूप से सशक्त बने। इस समारोह में उपाध्यक्ष श्री पी भास्कर पटनायक कार्यकारणी सदस्यों में सर्वश्री के विजय कुमार, एल रूबेश राव, सी साई गोपाल, बी रोहित, टी सुरेश कुमार,
उप प्रचार्या श्रीमती मौसमी भट्टाचार्य शिक्षक गण, छात्र, वृद्ध, पालकगण एवम गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मिले सुर मेरा तुम्हारा गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुवा। कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा 11 वी के छात्राओ में के रोहणी, और वी ऐश्वर्या अंबिका ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *