हेमंत कुमार म्यूज़िकल ग्रुप ने मायाराम सुरजन हाल में धूम मचाई.

रायपुर 25 जनवरी 2023

हेमंत म्यूज़िकल ग्रुप के डायरेक्टर हेमंत कुमार जी के द्वारा हेमंत कुमार जन्मोत्सव एवं गणतंत्र दिवस के तत्वाधान में देशभक्ति और फिल्मी गीतों का आयोजन शहर के मायाराम सुरजन हाल में किया गया । कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रजवलित कर माँ सरस्वती के पूजन से किया गया। कार्यक्रम का आगाज सत्यम शिवम सुंदरम गीत के साथ हुवा। पूजा सिंग के द्वारा दी गयी इस जबरदस्त प्रस्तुति से पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उसके बाद एक से बढ़कर एक गीत, भोले ओ भोले, माय हार्ट इस बीटिंग, ए मेरे वतन के लोगों (देशभक्ति गीत) श्रीमती कृष्णा शेषगिरी राव के द्वारा प्रस्तुति आरम्भ होते ही उपस्थित सभी श्रोतागण अपने स्थान पर खड़े हो गए और पूरा माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया। इस जबरदस्त प्रस्तुति के बाद , नागेश साहू जी के द्वारा स्व.मुकेश जी का गाया गीत तारो में सजके ,प्रस्तुत किया गया। फिर एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुवा। कार्यक्रम में प्रमुख सहयोगी एवं मंच संचालन श्री लक्ष्मीनारायण लाहोटी ,अतिथि गायक-श्री अजय आडवाणी, श्री बजरंग बंसल,श्री दीपक हटवार सलाहकार – श्री मनोज मसंद, सुजीत यादव , पंचमी सेन्द्रे, पूजा सिंग,मीतू लहरे,देबजानी,गौरी अय्यर,अनिता गजभिये,माही शर्मा,शेषगिरी राव, सत्ती राव, एम एम राव ,संजय, दिनेश साहू, दुर्गेश पुलि, निक्की खोबरागड़े, मान सिंह ने क्रमशः प्रस्तुति दी। आयोजन सफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *