रायपुर : 09 मार्च 2025 (sc टीम)
सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा 9 से 13 मार्च तक निःशुल्क गुलाल का वितरण किया जाएगा | काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया कि हर्बल गुलाल का वितरण का शुभारंभ रविवार को दोपहर 12 बजे लाखेनगर सिंधी पंचायत से होगा | दोपहर 1 बजे से राधा स्वामी नगर में वितरण किया जाएगा | 10 मार्च को डॉ. एन.डी. गजवानी क्लिनिक राजेंद्रनगर में, 11 मार्च को रायपुर रेलवे स्टेशन में, 12 मार्च को तेलीबांधा व अरविंद दीक्षित वार्ड में, 13 मार्च को भगवतीचरण वार्ड में नागरिकों को गुलाल वितरण होगा |
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509