नारायणपुर: 07 मार्च 2025 (sc टीम)
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर में स्थित आमदई माइंस मे एक बार फिर नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम देते हुए IED ब्लास्ट किया है। जिसमें दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
नारायणपुर के आमदई माइंस मे हर रोज की तरह स्थानीय मजदूर कार्य करने गए थे। इसी दौरान आमदई माइंस के जीरो पॉइंट में प्रेशर कुकर की चपेट में आने से दो मजदूर दिलीप कुमार और हरेंद्र नाग गंभीर रूप से हुए घायल दोनों ही घायल मजदूर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छोटे डूंगर में लाया गया जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां दिलीप कुमार की मौत हो गई।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509