नई दिल्ली : 06 मार्च 2025 (दिल्ली टीम)
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सरकार के गठन के बाद से सक्रियता के मूड में हैं | हाल ही में, उन्होंने गुरुतेग बहादुर अस्पताल के बाद शालीमार बाग के एक सरकारी स्कूल में अचानक जाकर वहां की स्थिति का निरीक्षण किया | इस दौरान, पानी और सफाई से जुड़ी समस्याओं को लेकर उन्होंने स्कूल प्रबंधन और अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी |
सीएम ने स्कूल के अतिरिक्त शालीमार गांव चौक, मैक्स रोड, हैदरपुर गांव चौक और अन्य क्षेत्रों में पेयजल, सफाई और सड़कों की स्थिति का निरीक्षण किया. उन्होंने एक्स पर उल्लेख किया कि इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों से संवाद किया | मुख्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को जल, सड़क और स्वच्छता से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए. उन्होंने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य है कि दिल्ली के प्रत्येक नागरिक को सभी आवश्यक सुविधाएं सही तरीके से उपलब्ध कराई जाएं, और इसके लिए हम लगातार प्रयासरत हैं |
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509