रायपुर: 01 फरवरी 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़)
राजधानी रायपुर के श्री बालाजी हॉस्पिटल से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। मजदूर के पेट में लगभग 15 फीट लंबा बांस घुस गया था और ऑपरेशन से पहले डॉक्टरों को ऑपरेशन थिएटर में बढ़ई की मदद भी लेनी पड़ी है।
मोवा स्थित श्री बालाजी हॉस्पिटल प्रबंधन के मुताबिक जशपुर का रहने वाला एक मजदूर काम करने के दौरान फिसलकर बांस के ऊपर ही गिर गया था। बांस लगभग 15 फीट लंबा था, जो उसके पेट को चीरते हुए दूसरी तरफ बाहर निकल गया । तत्काल एम्बुलेंस में मरीज को लाना संभव नही था। इसके बाद वहीं ग्रामीणों ने बांस को आधा काटा और फिर मरीज को रायपुर के श्री बालाजी हॉस्पिटल लाया गया। यहां डॉ. नेताजी गरड़ और डॉ पुष्पेंद्र नायक के नेतृत्व में मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया, जिससे मरीज की जान बच गई।
इस मामले में डॉ. नायक ने बताया कि मरीज जब अस्पताल पहुंचा तो उसके शरीर में खून की मात्रा काफी कम हो गई थी और बीपी भी रिकार्ड नहीं हो रहा था, चूंकि बांस इतना लंबा था कि सीटी स्कैन मशीन में नहीं आ पा रहा था, इसलिए पुनः डॉक्टरों ने ऑपरेशन थिएटर में बढ़ई को बुलाया और बांस को कटवाया, उसके बाद ऑपरेशन किया गया। डॉ. नेताजी गरड़, डॉ पुष्पेंद्र नायक, डॉ सूरज जाजू और अस्पताल के अन्य डॉक्टर और विशेषज्ञों की टीम ने मरीज का सफल ऑपरेशन किया है। मरीज अब काफी स्वस्थ्य है और उसे जल्द ही डिस्चार्ज करने की तैयारी है, मरीज का खतरे से बाहर होना बताया गया है।