प्रेमिका की हो रही थी शादी, मैरिज हॉल के पास प्रेमी की कार में मिली जली लाश…

नईदिल्ली : 20 जनवरी 2025 (दिल्ली डेस्क )

पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके के पास 24 साल का व्यक्ति अपनी कार में जली हुई अवस्था में मृत पाया गया | दिल्ली पुलिस के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब अनिल 14 फरवरी को होने वाली अपनी शादी के निमंत्रण पत्र बांटने के बाद नोएडा के नवादा गांव स्थित अपने घर लौट रहा था | शनिवार को पुलिस को रात 11:03 बजे, 11:07 बजे और 11:13 बजे तीन पीसीआर कॉल मिलीं, जिनमें गाजीपुर इलाके के पास आग लगने की घटना की सूचना दी गई | दिल्ली पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि मारुति वैगन आर कार में आग लगी हुई थी. कार के अंदर अनिल का जला हुआ शव पड़ा था. 

साजिश के तहत हुई अनिल की मौत

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “जब हमारी टीम मौके पर पहुंची तो उन्होंने कार में आग देखी और कार में बैठे व्यक्ति की पहचान अनिल के रूप में हुई.’ बाद में अनिल के बड़े भाई ने पुलिस को दो और कॉल की, जिसमें आरोप लगाया गया कि उसकी मौत एक साजिश के तहत हुई.” 

सुमित ने बताया कि अनिल शनिवार दोपहर शादी का निमंत्रण पत्र बांटने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. जब उन्होंने उसका हालचाल जानने के लिए फोन किया तो संपर्क नहीं हो पाया. रात करीब 11.30 बजे पुलिस ने उन्हें अनिल की मौत की सूचना दी.  पीड़ित के परिजनों ने पुलिस को यह भी संकेत दिया है कि जिस महिला से वह प्रेम करता था, उसके परिवार के साथ विवाद भी उसकी मौत का कारण हो सकता है. पुलिस के अनुसार, अनिल का एक दूर की रिश्तेदार के साथ प्रेम संबंध था, लेकिन उसके (लड़की के) पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे. 

मृतक के रिश्तेदारों ने की थी 3 PCR कॉल

घटना की रात, लड़की की शादी पास के एक बैंक्वेट हॉल में हो रही थी और अनिल कथित तौर पर उसमें शामिल हुआ था. अधिकारी ने कहा, “परिवार के सदस्यों का आरोप है कि उनकी मौत के पीछे कोई साजिश है.’ अधिकारी ने कहा, ‘यह भी बताया गया है कि घटना से पहले लड़की के पिता ने मृतक के रिश्तेदारों से झगड़े के बारे में तीन पीसीआर कॉल की थीं.” 

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अनिल को बचाने के लिए कई लोगों ने कार की खिड़कियां तोड़ी, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. अधिकारी ने कहा कि हमने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया है और जांच जारी है |

देखते रहिये www.swatantrachhattisgarh.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *