श्री बालाजी विद्या मंदिर के प्रतिभावान छात्र हुवे पुरस्कृत…

श्री बालाजी विद्या मंदिर, सेक्टर- 2, देवेंद्र नगर, रायपुर (छ.ग.) में शैक्षणिक सत्र 2023 – 2024 मेधावी छात्र प्रस्कृत हुवे | जिसमे पूर्व प्राथमिक , माध्यमिक एवं उच्चतर कक्षाओं के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती स्निग्धा श्री एवं अपूर्वा रणसिंह ने किया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री छगनलाल मुंदड़ा ( भूतपूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम रायपुर ) विशिष्ट अतिथि श्री दीनानाथ शर्मा (भूतपूर्व अध्यक्ष नगर निगम रायपुर ) के आतिथ्श्रीय में सरस्वती वंदना एवं दीप कुंजिका प्रज्वलन के साथ हुआ | कार्यक्रम के दौरान जी. स्वामी (अध्यक्ष आंध्रा एसोसिएशन रायपुर ) एम.श्रीनिवास राव (संयुक्त सचिव 2) , कार्यकारिणी के सदस्यों मे सर्वश्री एल. रुबेश राव, टी. सुरेश कुमार , हेमसुंदर ,डी.उमा महेश्वर , शाला की प्राचार्या डॉ. फ्रेनी जय प्रकाश, उपप्राचार्या श्रीमती मौसमी भट्टाचार्या , छात्र, पालक एवं शिक्षक गण उपस्थित थे ।

“मुख्य अतिथि ने उपस्थित छात्रों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए शाला की गरीमा को उद्बोधित करते हुवे कहा कि , इस स्कूल की रायपुर शहर में अपनी विशिष्ट पहचान है । यहां से पढ़कर निकले हुए छात्र विभिन्न क्षेत्रों के अलावा विदेशों में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं” । पालकों से कहा कि वे बच्चों के ऊपर अनावश्यक दबाव न बनाएं बल्कि, उन्हें पढ़ाई एवं खेल के साथ शालेय गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें ।

विशिष्ट अतिथि श्री शर्मा ने अपने आशीर्वचन में कहा कि आज बालाजी विद्या मंदिर के उत्कृष्ट छात्रों को सम्मानित करने का मुझे शुभ अवसर प्राप्त हुआ है , यह मेरे लिए भी सम्मान की बात है । और कहा कि सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में पूर्ण सहयोग देने वाले संस्था के अध्यक्ष का अभिभावकों के साथ अतुलनीय संबंध है । जिसके कारण शाला आज उत्तरोत्तर प्रगति पर है ।

संस्था के अध्यक्ष श्री जी स्वामी ने सभी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पालकों के सहयोग से विद्यालय अपने वर्तमान स्वरूप के साथ अस्तित्व में है । छात्रों एवं अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे जिम्मेदारी से अनुशासन का पालन करें | और कहा, यदि बच्चे मोबाइल से दोस्ती ना कर किताबों को अपना मित्र बनाएंगे तो निश्चित ही सफलता के शिखर पर होंगे। श्री एल रुबेश राव ने छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

शाला की प्राचार्या डॉ. फ्रेनी जय प्रकाश ने कक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों के साथ उनके पालकों को भी बधाई दी और कहा कि संस्था और शाला समर्पित भाव से छात्रों के भविष्य को संवारने के लिए प्रतिबद्ध है । जिसमें आपका सहयोग भी अपेक्षित है । पश्चात् अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।

उप -प्राचार्या ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गयी |

ख़बरें और भी …