नयी दिल्ली : 04 नवम्बर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )
आज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर सुनवाई की | सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अखबारों में खबरें आईं कि पटाखों पर प्रतिबंधों को कठोरता से लागू नहीं किया गया था, जिससे ऐसा लगता था कि प्रतिबंधों को कड़ाई से लागू नहीं किया गया था |
सर्वोच्च अदालत ने कहा कि पटाखों पर प्रतिबंधों को लागू करने के लिए दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस आयुक्त ने सख्त कार्रवाई की जरूरत है, जैसे परिसरों को सील करना. अदालत ने दोनों को एक हफ्ते की मोहलत दी |
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जो दिवाली के बाद और बढ़ा है | कई इलाकों में एक्यूआई 400-500 के बीच दर्ज किया गया है, जिससे लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित होता है | सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के लिए पहले ही दिशा-निर्देश जारी किए हैं, लेकिन इसके बाद भी प्रदूषण में कोई कमी नहीं हुई है |
ख़बरें और भी…