सक्ती जिले के मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है , कभी बीएमओ के प्रभार को लेकर तो कभी डाँक्टरों की लापरवाही को लेकर कुछ ऐसा ही ताजा मामला फिर से सामने आया है। जहां परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र के डाँक्टर एवं स्टाफ पर बड़ी लापरवाही करने का आरोप लगाया है की, प्रसव के बाद नवजात बच्ची की मौत हो गई और उसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए ड्यूटीरत डाँक्टरों व नर्स पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे जब कुछ कार्रवाई होते नहीं दिखी तब आज परिजनों ने लिखित मालखरौदा थाना में रिपोर्ट दर्ज करने आवेदन दिए हैं। और लापरवाही बरतने वाले ड्यूटीरत डॉक्टर को तत्काल निलंबित कर अपराध दर्ज करने की मांग की गई है यहाँ तक कि एक सप्ताह में अगर कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित महिला व परिजनों ने आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी भी दिए हैं।वहीं बीएमओ एवं ड्यूटी में रहे डॉक्टरों का कहना की पोस्टमार्टम जिले की टीम द्वारा की गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सारी स्थिति स्पष्ट हो जाने की बात कही है और साथ ही कहा कि जो भी कर्मचारी इस लापरवाही में शामिल होंगे उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
ख़बरें और भी…