रायपुर रेल मंडल में 80 कार्यालयों की नगर राजभाषा कार्य एवं समिति की बैठक मंडल रेल प्रबंधक एवं अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर श्री संजीव कुमार की अध्यक्षता में संपन्न…

रायपुर : 24 अक्टूबर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

दिनांक 23.10.2024 को मंडल रेल प्रबंधक एवं अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर श्री संजीव कुमार की अध्यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर की वर्ष 2024 की दूसरी अर्धवार्षिक बैठक रेल अधिकारी क्लब, उल्लास में आयोजित की गई । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री संजीव कुमार, अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर एवं मंडल रेल प्रबंधक तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । तत्पश्चात अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया ।
बैठक के प्रारंभ में श्री बजरंग अग्रवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) ने अपने स्‍वागत भाषण में कहा कि “अपने दैनिक कामकाज में आम बोलचाल की हिंदी का प्रयोग करें तथा समय – समय पर विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं को लागू करें । आपके ऐसे ही छोटे-छोटे प्रयासों से राजभाषा हिंदी के प्रति अनुकूल वातावरण तैयार होगा ।’’
बैठक के दौरान नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर के सदस्य कार्यालयों की दिनांक 01.01.2024 से 30.06.2024 तक की अवधि की राजभाषा प्रगति की समीक्षा समिति के सचिव श्री निकेश कुमार पाण्डेय द्वारा की गई । साथ ही विभिन्न मदों पर चर्चा भी की गई ।
अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर एवं मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि “ जिन मदों पर कमियां पाई गई हैं उन पर ध्यान देने की आवश्यकता है । नराकास की बैठक अन्य सदस्य कार्यालयों में भी आयोजित किए जाएं ताकि सभी सदस्य कार्यालयों में भी राजभाषा के प्रयोग-प्रसार को प्रोत्साहन मिल सके ।’’
बैठक में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर के कुल 80 सदस्य कार्यालयों एवं उपक्रमों के कार्यालय प्रमुख एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित हुए । बैठक का संचालन श्री निकेश कुमार पाण्डेय, सचिव, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर एवं राजभाषा अधिकारी, द.पू.म.रेलवे, रायपुर ने किया ।
बैठक के पश्चाात अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर एवं मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार के करकमलों से राजभाषा पखवाड़ा 2024 के अवसर पर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर के सदस्य कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों / कर्मचारियों के लिए आयोजित विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये ।
साथ ही अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर एवं मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार द्वारा वर्ष 2023 के दौरान सदस्य कार्यालयों को राजभाषा हिंदी में उत्कृष्‍ट कार्य करने हेतु वृहद् एवं लघु कार्यालयों की श्रेणी में कुल 21 ‘नगर राजभाषा शील्ड ’ भी प्रदान किये गये तथा समिति को विशेष सहयोग प्रदान करने वाले कार्यालयों को सम्मानित किया गया ।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ ।

ख़बरें और भी,