
मौत का कारण सिर्फ विडियो कॉल ! युवक ने पंखे से फांसी लगाकर की खुदकुशी, अधिक मात्रा में करता था दवाईयों का सेवन….
कांकेर। CG NEWS : पखांजूर जिले से आत्महत्या का मामला सामने आया है। जहाँ घर पर खुशमिजाज और सबके साथ मिलनसार एक 21 वर्षीय कालेज के विद्यार्थी ने आत्महत्या कर लिया। विद्यार्थी की आत्महत्या ने सभी क़ो चौका दिया। मृतक का नाम अभिषेक देवनाथ है। अब इस आत्महत्या में कई राज अपने अंदर दबे हुए हैँ।…