
डौंडीलोहारा में बस हादसा, रेलिंग तोड़ते हुए 5 फ़ीट नीचे गिरकर पलटी, कई यात्री हुए घायल…
बालोद: 04 नवम्बर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ ) जिले के डौंडीलोहारा नगर में यात्रियो से सवार बस पलट गई। दुर्ग से डौंडीलोहारा आ रही बस लोहे की रेलिंग से टकराते हुए बस रोड से करीब 5 फ़ीट नीचे पलट गई। बस में करीब 35 से अधिक यात्री सवार थे। जानकारी अनुसार सभी यात्रीयों को चोट आई…