क्रिकेट संघ बिलासपुर के तीन खिलाड़ियों का चयन महिला आईपीएल में..

बिलासपुर: 09फरवरी 2023

क्रिकेट संघ बिलासपुर के तीन खिलाड़ियों का चयन महिला आईपीएल में देश में पहली बार हो रहे महिला क्रिकेट आईपीएल T20 प्रतियोगिता जिसका ऑक्शन 12 फरवरी को होना है इसके लिए भारत की श्रेष्ठ महिला क्रिकेटरों को सूचीबद्ध किया गया है।इसमे छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के 3 खिलाड़ियों का चयन किया गया है यह क्रिकेट संघ बिलासपुर के लिए गर्व की बात है कि तीनों महिला क्रिकेटर बिलासपुर की है कुमारी शिवी पांडे, कुमारी यशी पांडे, कु ऐश्वर्या सिंह का चयन महिला आईपीएल के लिए किया गया है । 12 फरवरी के पश्चात ये निश्चित होगा कि इन्हें कौन सी टीम मे स्थान मिला है ।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा महिला क्रिकेट को प्रोत्साहन देने के लिए देश में पहली बार महिला आईपीएल का आयोजन किया जाता है इसके लिए देश के प्रमुख कंपनियां ने बोली लगाई थी और विश्व में देश की चुनिंदा महिला क्रिकेटर को उनके प्रदर्शन के आधार पर सूचीबद्ध किया गया है छत्तीसगढ़ की तीनों खिलाड़ियों को उनके सीनियर वूमेंस क्रिकेट प्रतियोगिता, T20 क्रिकेट प्रतियोगिता और अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर आईपीएल की बोली में शामिल किया गया है ।

शिवी पांडे और यशी पांडे दोनों सगी बहने हैं जिन्होंने पूर्व में भी इंडिया चैलेंजर ट्रॉफी का प्रतिनिधित्व किया है। ऐश्वर्या सिंह उदयीमान महिला क्रिकेटर है गत वर्ष इसने भी चैलेंजर ट्रॉफी का प्रतिनिधित्व किया है आईपीएल में बिलासपुर महिला क्रिकेटरों का चयन होने से बिलासपुर ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ क्रिकेटरों में हर्ष एवं उत्साह का माहौल है इन खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में रोशन किया है इनकी उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के सचिव श्री मुकुल तिवारी जिला क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपेयी, देवेंद्र सिंह ,सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव ,रितेश शुक्ला , महेंद्र गंगोत्री,आशीष शुक्ला, ओ पी यादव , दिलीप सिंह ,एवं सभी वरिष्ठ क्रिकेटरो ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया हैं उपरोक्त जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव श्री विंटेंश अग्रवाल ने दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *