हर्षोल्लास के साथ महोत्सव रूप में माँ काली स्थापना दिवस मनाई गयी …

मनीष साहू – भानुप्रतापपुर


30 मार्च 2023.//प्रतिवर्ष की भांती इस वर्ष भानुप्रतपपुर के सुभाष पारा काली बड़ी प्रांगण में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मॅा काली स्थापना दिवस महोत्सव के रूप मनाया गया। बंग समाज के लोग पारंपरिक वेेष भूषा में रैली निकाल कर मनाया ।। भक्त माताए सिर पर कलश, आम का पल्लव , नारियल लेकर नगर भ्रमण किया।। नगर भ्रमण काली बाड़ी से प्रारंभ कर बाबा सतराम शाह चौक से बस स्टैंड एवं बस स्टैंड से बाजार मंडी से होकर शिवाजी चौक, शिवाजी चौक से राजा तालाब होकर माता के मंदिर पहॅुचे।। जंहा सुबह 10.00 बजे से माँ काली का पूजा प्रारम्भ हूआ तत्पश्चात शिव जी का रुद्र अभिषेक उसके बाद काली माता का कलश स्थापना हुआ।

इस बीच मे एक नाम ( हरे राम हरे कृष्णा ) कीर्तन भी चलता रहा । हरे राम हरे कृष्णा के मधुर नाम कीर्तन से नगर विभोर हुये। दोपहर से भण्डारा भी लगरतार शुरू रहा। पूजा कांर्यक्रम में दुर्गुकोंदल ,कच्चे ,हटकोंदल , संबलपुर से भी बंग समाज के लोग , माँ के पूजा में शामिल हुए।। भक्ति भाव से माँ काली की पूजा अर्चना की गई ,जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए । रात 7.00 बजे से पखांजुर से नयन मानी दल द्वरा पदावली नामकृतन भी किया गया है रात को भी भण्डारा का आयोजन किया गया।