मप्र उच्च न्यायालय ने INTER-CAST शादी करने वाले जोड़े को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया…

इंदौर : 06 मार्च 2025 (SC टीम )

अब INTER-CAST विवाह करने से कतरा रहे लोगों को मिलने लगा सुरक्षा | अंतरधार्मिक विवाह के बाद अपनी जान को खतरा बताने वाले एक दम्पति को सुरक्षा प्रदान किए जाने के लिए मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने पुलिस को निर्देश दिया है। अदालत ने कहा है कि इस जोड़े को किसी भी व्यक्ति द्वारा महज इस आधार पर परेशान नहीं किया जाना चाहिए कि उसे उनकी शादी से आपत्ति है। उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ के न्यायमूर्ति सुबोध अभ्यंकर ने उज्जैन के रहने वाले इस जोड़े की याचिका का मंगलवार को निपटारा किया।

अंतरधार्मिक विवाह करने वाले जोड़े ने अपनी याचिका में कहा था कि शादी को लेकर दुल्हन के परिवार वाले उन्हें परेशान कर रहे हैं और उन्हें अपनी जान पर खतरा महसूस हो रहा है।उच्च न्यायालय ने कहा,‘‘यदि याचिकाकर्ता वयस्क हैं और उन्होंने स्वेच्छा से विवाह किया है, तो उन्हें किसी भी व्यक्ति द्वारा सिर्फ इसलिए परेशान नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि उसे उनकी शादी से आपत्ति है। किसी भी उत्पीड़न से बचने के लिए याचिकाकर्ता निश्चित रूप से पुलिस सुरक्षा के हकदार हैं।’’

एकल पीठ ने इस जोड़े से कहा कि वे अपनी उम्र और शादी के सबूतों के साथ पुलिस के पास जाएं और इस बाबत बयान दर्ज कराएं कि उन्हें कौन धमकी दे रहा है।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *