रायपुर: 05 मार्च 2025 (sc टीम)
छत्तीसगढ़ में 5 IAS अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है। जिसमें निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा को धमतरी का कलेक्टर बनाया गया है। वहीं जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप रायपुर निगम आयुक्त की जिम्मेदारी मिली है। IAS अभिजीत सिंह को दुर्ग का कलेक्टर बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है।
छत्तीसगढ़ में 5 IAS अधिकारियों का प्रमोशन:
1. अभिजीत सिंह, भा.प्र.से. (2012). विशेष सचिव, गृह एवं जेल विभाग व अति. प्रभार विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग, सचिव, लोक सेवा आयोग को अस्थायी रुप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला-दुर्ग के पद पर पदस्थ करता है।
2. अबिनाश मिश्रा, भा.प्र.से. (2018), आयुक्त, नगर पालिक निगम, रायपुर तथा अति. प्रभार प्रबंध संचालक, स्मार्ट सिटी, रायपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला-धमतरी के पद पर पदस्थ करता है।
3. रेना जमील, भा.प्र.से. (2019), उप सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, लोक सेवा आयोग का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।
4. विश्वदीप, भा.प्र.से. (2019), मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्त, नगर पालिक निगम, रायपुर के पद पर पदस्थ करते हुए प्रबंध संचालक, स्मार्ट सिटी, रायपुर का अति. प्रभार सौंपता है।
5. कुमार बिश्वरंजन, भा.प्र.से. (2020), चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, चिप्स को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, रायपुर के पद पर पदस्थ करता है।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509
Great job on your website! The design is clean, easy to navigate, and the articles are always well-researched and up-to-date. I really appreciate the diversity of topics covered and the insightful analysis provided. It’s clear that a lot of effort goes into curating such quality content. Keep up the excellent work!”
Thankyou so much for your kind words!We’re glad you enjoyed the article.your support means a lot to us.stay tuned for more updates and feel free to share any feedback.