रिपोर्टर: मिलाप बरेठ
सारंगढ़-बिलाईगढ़ : 08 नवंबर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़)
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में शिक्षा जगत में एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है। यहां कई शिक्षक पढ़ाई-लिखाई छोड़कर नेटवर्क मार्केटिंग और निजी कंपनियों के प्रचार में जुट गए हैं। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए ये शिक्षक अपना लाभ कमाने के लिए निजी कंपनियों से जुड़कर उनकी मार्केटिंग कर रहे हैं। इसके चलते शिक्षा विभाग ने सख्ती बरतते हुए ऐसे शिक्षकों की जानकारी इकट्ठा कर उन पर कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस कदम से जिले में निजी कंपनियों से जुड़े शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।
सारंगढ़ जिले के कई स्कूलों में शिक्षक अध्ययन-अध्यापन से हटकर नेटवर्क मार्केटिंग में बच्चों को भी शामिल करने का प्रयास कर रहे हैं। शिक्षा विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित शिक्षकों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ में खासकर ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में लगभग 40 शिक्षकों के नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े होने की सूचना मिली है।
इन शिक्षकों को विद्यालयों में कम और निजी कंपनियों का प्रचार करते अधिक देखा जा रहा है। इनकी शिकायतें काफी समय से मिल रही थीं, जिसके बाद अब शिक्षा विभाग हरकत में आया है। इधर मामले में जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि कुछ शिक्षक नेटवर्क मार्केटिंग में लिप्त हैं। और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। विभाग ने ऐसे शिक्षकों की पहचान कर ली है और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई जल्द ही की जाएगी।
खबरें और भी…