संत कंवरराम साहिब की 139वीं जयंती,रायपुर में मूर्ति पर माल्यार्पण कर की गई आरती,पशु-पक्षियों के लिए बांटे गए दाना…

रायपुर :

रायपुर जिले में 13 अप्रैल को संत कंवरराम साहिब जी की 139वीं जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर आरती की गई। इस मौके पर पशु-पक्षियों के लिए दाना सकोरा और कोटना का भी वितरण किया गया। संत कंवरराम सेवा समिति और संत कंवरराम नगर युवा परिषद के तत्वावधान में कटोरा तालाब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

संत कंवरराम चौक संत कंवरराम नगर (कटोरा तालाब) में संत जी की पूजा की गई और प्रसाद का वितरण किया गया। ये जानकारी युवा परिषद के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मध्यानी और महासचिव अजय वलेचा ने दी। कार्यक्रम में भाई साहिब अमरलाल, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, पूर्व पार्षद जगदीश कलश, कविता शिव ग्वालानी, महेश दरयानी, बलराम पी आहूजा, अमर गिदवानी, प्रेम प्रकाश मध्यानी, अजय वलेचा, जय बजाज, कमल लखानी, झामनदास बजाज, राधा राजपाल, अमरदास खट्टर, तेजकुमार बजाज, कैलाश राजपूत, बबला होतवानी, अप्पू वाडिया, किशनचंद निहलानी, अमित जीवन, इन्दर डोडवानी मौजूद रहे।

इनके अलावा पीतांबर कोडवानी, परमानंद चिमनानी, विकास रूपरेला, महेश आहूजा, सर्वानंद मंधान, राजू राघवानी, अशोक मलानी, अनेश बजाज, मनोहर चंदनानी, सुनील छतवानी, धनेश मटलानी, मुकेश पंजवानी, अनिल होतवानी, शंकर नागवानी, मोहन वर्ल्यानी, राजू झामनानी, डॉक्टर गोपाल चावला, अमर चंदनानी, राजकुमार पंजवानी, महेश लहरवानी, किशन मनुजा, रूपचंद पंजवानी, जीतू तलहर, सन्नी मनुजा, पृथ्वीराज दयानी, मोनू आहूजा, जीतू तलहर, प्रकाश तीर्थानी, ओमप्रकाश पंजवानी, एम आर मोटवानी, जीवत तोलवानी, शंकरलाल दानवानी, सुरेश छत्री, नामदेव मोरयानी, गुलाब मखीजा, भावेश वलेचा, महेश माटा, जयप्रकाश मसन्द, कैलाश, नीरज मनवानी, प्रदीप सिहानी, रिंकू प्रेमचंदानी, संजय मोटवानी, प्रकाश ज्ञानचंदानी, अमर वाधवानी, चंद्रकुमार डोडवानी, कुमार राजपाल, शंकर छाबड़ा, सुनील फगवानी, रितेश जेसवानी, नारायणदास शोभवानी, शंकर आसुदानी, ईश्वर राजपूत, प्रकाश कुकरेजा, दामोदरदास, दिलीप केवलानी, दीपक केवलानी, राजकुमार सोनी, कविता चावला, सुषमा लहरवानी, कमला वाधवानी, कविता वलेचा, सुलोचना नारायणी सहित सैकड़ों धर्मप्रेमी और समाज के वरिष्ठ जन मौजूद थे।

ख़बरें और भी…ख़बरों से जुड़े रहने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

|https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q