ब्रेकिंग न्यूज़: बेटियों के स्कूल-कालेज पहुंचाने वाली बंद सड़क खोली जायेगी ,बृजमोहन भैया ने दिए निर्देश …

रायपुर : रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक बृजमोहन अगवाल ने आज बुढातालाब व आसपास की क्षेत्र क निरिक्षण किया | इस आवसर पर रायपुर कलेक्टर श्री सर्वेश्वर भूरे ,नगर-निगम के वरिष्ठ पार्षद मृत्युंजय दुबे ,अमर बंसल अन्य भाजपा के पधाधिकारिगण एवं नगरनिगम व प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे |

इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बुढातालाब में दुर्गा मंदिर से लगकर चांदनी चौक के तरफ जानेवाली सड़क को बंद कर डिग्री गर्ल्स और दानी गर्ल्स स्कूल की दीवार से लगाकर चौपाटी का निर्माण किया जा रहा है ,जो अनुचित है | रायपुर शहर में आवादी और ट्रेफिक समस्या को देखते हुवे सड़क कहाँ बनायी जाये ,इस बात को लेकर चिंता का विषय बना रहता है | परन्तु बेपरवाह और गैर जिम्मेदार कांग्रेस शासित नगर निगम के तुगलकी आदेश के तहत सड़क को बंद किया जाना महत्वहीन है |

बृजमोहन ने कहा कि 15 दिनों के भीतर इस सड़क को राहगीरों के लिए खोला जाए | उन्होंने यह भी कहा कि हम जन-प्रतिनिधियों को कोई भी काम जनता की भावनाओं और जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखकर करना चाहिए | इस सड़क के बंद होने से प्रतिदिन हजारों लोग प्रभावित होते हैं | स्कूल कालेज के छात्र भीडभरी सड़क से न जाकर इस मार्ग का ही प्रयोग किया करते थे |

ख़बरें और भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *