“विधानसभा निर्वाचन 2023″ऑब्जर्वर हेतु संपर्क नम्बर जारी,तीनों विधानसभा हेतु नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर एवं पुलिस ऑब्जर्वर पहुंचे जशपुर, व्यय के लिए भी 02 ऑब्जर्वर नियुक्त…

स्वतंत्र छत्तीसगढ़ : 9993454909

आनंद गुप्ता : जशपुर

जशपुरनगर 30 अक्टूबर 2023: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जशपुर जिले के तीनों विधानसभाओं के लिए नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर आईएएस श्री राजीव पराशर मोबईल नम्बर 7508716649, आईएएस श्री राजीव रंजन मोबाइल नम्बर 07803087029 एवं पुलिस ऑब्जर्वर आईपीएस डॉ.फक्कीरप्पा कागिनेल्ली मोबाईल नम्बर 7587016651 आज जशपुर मुख्यालय पहुंचे। इसी प्रकार व्यय ऑब्जर्वर आईआरएस श्री यदुवंश यादव मोबाइल नम्बर 6587016520 एवं आईआरएस ज्योतिष के ए मोबाईल नम्बर 7587016499 नियुक्त किए गए हैं। साथ ही ऑब्जर्वरों से संपर्क हेतु मोबाईल नम्बर जारी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि विधान सभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिले में 05 ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है।

हमसे जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।👇

https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *